16 JANTHURSDAY2025 9:43:01 PM
Nari

लटकन के बिना अधूरी है आपकी साड़ी और दुपट्टे की ग्रेस

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Apr, 2020 02:37 PM
लटकन के बिना अधूरी है आपकी साड़ी और दुपट्टे की ग्रेस

ब्राइड्स अपनी सिंपल चोली, लहंगे, ब्लाउज, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। आजकल ड्रैसेज की ग्रेस बढ़ाने के लिए लटकन का ट्रैंड खूब देखने को मिल रहा है। बात अगर ब्राइडल आउटफिट्स की करें तो उसमें भी दुल्हनें तरह-तरह के लटकन चूज कर रही हैं।

PunjabKesari

लटकनों की डिफरैंट व ट्रैंडी डिजाइन्स से न केवल सिंपल आउटफिट की गेटअप बढ़ाते हैं बल्कि इससे पुरानी ड्रैस का मेकओवर भी किया जा सकता है।

PunjabKesari

बात अगर 2020 के फैशन ट्रैंड की करें तो साल के आखिर में मार्कीट में अलग-अलग वर्क व पैटर्न वाले लटकन डिजाइन्स आएं, जो इस साल भी ट्रैंड कर सकते हैं।

PunjabKesari

मिरर वर्क इम्ब्रॉयडरी का फैशन सदियों से चला रहा है लेकिन इस बार अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन ट्राई करें।

PunjabKesari

कलीरे डिजाइन्स वाली लटकन थोड़ी हैवी होती है जो आपकी सिंपल ड्रैस को यूनिक लुक देगी।

PunjabKesari

पिलो कवर स्टाइल लटकन भी आपके सिंपल आउटफिट की ग्रेस बढ़ा देंगे।

PunjabKesari

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं लटकन के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News