लड़की के लिए उसकी शादी का दिन सबसे खास होता है इसलिए तो वह महीना पहले ही इसकी तैयारियां शुरु कर देती हैं। दुल्हन के लिए लहंगा, ज्वैलरी के बाद सबसे जरूरी चीज होती है फुटवियर। क्योंकि शादी आपकी है तो हर किसी की नजर भी आप पर ही होगी, फिर बात चाहे लहंगा, ज्वैलरी की हो या फुटवियर की, आपकी हर चीज खास होनी चाहिए। अगर फुटवियर कंफर्टेबल या ट्रैंड ना हो तो लुक बिगड़ने में देर नहीं लगती।
ट्रैंड की बात करें तो वो जमाना गया जब लहंगे के साथ सिर्फ गोल्डन वर्क वाली हील्स पहनी जाती थी। आजकल की मार्डन ब्राइड्स फ्लैट फुटवियर्स, हाई हील्स, पंजाबी जूती, स्नीकर्स को भी खूब पसंद करती हैं।
यहां हम आपको ब्राइडल फुटविर्यर के कुछ डिजाइन्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद, लहंगा डिजाइन के हिसाब से अपने वेडिंग डे के लिए चूज कर सकती हैं। आपको चप्पल के यह डिजाइन्स मार्केट या ऑनलाइन आराम से मिल जाएंगे।