आजकल के बिजी लाइफस्टाइल में महिलाएं अपनी स्किन का ध्यान रखना भूल जाती हैं। स्किन केयर न करने के कारण आपको स्किन संबंधी कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। चेहरे पर मुंहासे हो जाना और फिर निशान पड़ जाने के कारण फेस की सारी खूबसूरती ही खराब हो जाती है और अगर कभी आपको किसी फंक्शन में जाना हो तो इंस्टेंट ग्लो के लिए महिलाएं बाहर से मंहगे प्रोडक्टस लगाती हैं लेकिन इससे आपकी स्किन पर एलर्जी भी हो सकती है ऐसे में स्किन के लिए घरेलू उपचार से अच्छा कोई विक्लप नहीं होता है।
हमारी रसोई में ही ऐसी कितनी चीजें होती हैं जो हमारी स्किन के निखार के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दूध और ब्रेड से बना ऐसा फेस पैक बताते हैं जिसे लगाने से आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा। इस पैक से आपका समय भी बच जाएगा और आपका खर्चा भी कम होगा। इस फैस पैक को बनाने से पहले आपको बतातें हैं इस पैक को लगाने से आपकी स्किन को क्या-क्या फायदे होगें।
पैक को लगाने के फायदे
1. स्किन की गंदगी को करे साफ।
2. ऑयल फ्री होगी स्किन।
3. ब्लैकहेड्स, पिंपल जैसी समस्याएं होगीं दूर।
4. स्किन होती है हाइड्रेट।
5. चेहरे पर आएगा निखार।
6. चेहरे को मिलती है फ्रेश लुक।
7. स्किन को ड्रायनेस से बचाता है।
ऐसे बनाएं पैक
इस पैक को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस 2 ही चीजों की जरूरत है। ब्रेड और दूध। इस पैक को बनाने के लिए आपको करना बस इतना है...
1. ब्रेड का एक पीस लें।
2. पीस को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ें।
3. एक कटोरे में 3 चम्मच दूध लें।
4. इस दूध में ब्रेड के पीस मिलाएं।
5. ब्रेड को दूध सोख लेने दें।
6. जब ब्रेड अच्छी तरह से दूध सोख लें तो फिर इसका पेस्टट बना लें।
नोट: दूध डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि दूध उबला हुआ न हो। आपको इस पैक के लिए कच्चा दूध ही लेना है।
ऐसे लगाएं पैक
अब हम आपको बताते हैं इस पैक को लगाने का तरीका-
1. सबसे पहले आप अपना चेहरा सादे पानी से धो लें।
2. पैक की इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
3. चेहरे पर इस पेस्ट को कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगाएं।
4. जब पैक सूख जाए तो अपना चेहरा धोने से पहले इसकी मालिश करें और फिर गर्म पानी से इसे धो लें।
इन चीजों को भी पैक मेें कर सकती हैं एड
आप इस पैक में अगर चाहे तो शहद भी एड कर सकती हैं और हल्दी भी एड कर सकती हैं। इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर बहुत निखार आएगा और आपकी स्किन से जुड़ी जितनी भी समस्याएं हैं वो भी दूर होगीं।