10 JANFRIDAY2025 5:23:31 AM
Nari

Home Decor: बोनफाइर डेकोरेशन के साथ इस तरह सजाएं आशियाना

  • Edited By palak,
  • Updated: 25 Oct, 2023 06:54 PM
Home Decor: बोनफाइर डेकोरेशन के साथ इस तरह सजाएं आशियाना

त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस दौरान सभी अपने घर को एक अलग लुक देना चाहते हैं। खासतौर पर महिलाएं यही चाहती हैं कि उनका घर सबसे अलग दिखे। साज-सजावट के लिए महिलाएं कई तरह के क्रिएटिव आइडियाज की तराश में भी रहती हैं। खासतौर पर घर का बाहरी एरिया एक ऐसी जगह होता है जिसमें ज्यादातर मेहमान आकर अपना समय बिताते हैं। अगर आप भी अपने घर का बाहरी एरिया डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो आज आपको बोन फाइर डेकोरेशन के कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपनी बालकनी या गार्डन एरिया को एक डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं। 

वुडन आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो इस त्योहारी सीजन पर घर में इस तरह के वुडन बोनफाइर बनाकर घर की गार्डन एरिया को रोशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

इस तरह का बोनफाइर चाहें तो अपने घर के आंगन में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

जब आप पूरे परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो घर में ऐसी अंगीठी जलाकर समय को और भी खास बना सकते हैं। 

PunjabKesari

ट्रेंडी बोनफाइर आप अपने घर में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर के बाहर आप ऐसे छोटे से एरिया में बोनफाइर बना सकते हैं। 

PunjabKesari

घर के स्विमिंग एरिया के पास आप छोटी सी जगह में बोनफाइर बना सकते हैं। 

PunjabKesari

वुडन चेयर्स लगाकर घर में त्योहारों पर आने वाले मेहमानों के लिए आप बोनफाइर लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

टैरेस एरिया पर आप स्पेशल कॉर्नर बोनफाइर के लिए अपने घर में बना सकते हैं। 

PunjabKesari

 

Related News