त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस दौरान सभी अपने घर को एक अलग लुक देना चाहते हैं। खासतौर पर महिलाएं यही चाहती हैं कि उनका घर सबसे अलग दिखे। साज-सजावट के लिए महिलाएं कई तरह के क्रिएटिव आइडियाज की तराश में भी रहती हैं। खासतौर पर घर का बाहरी एरिया एक ऐसी जगह होता है जिसमें ज्यादातर मेहमान आकर अपना समय बिताते हैं। अगर आप भी अपने घर का बाहरी एरिया डेकोरेट करने की सोच रहे हैं तो आज आपको बोन फाइर डेकोरेशन के कुछ ऐसे आइडियाज बताते हैं जिनके जरिए आप अपनी बालकनी या गार्डन एरिया को एक डिफ्रेंट लुक दे सकते हैं।
वुडन आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो इस त्योहारी सीजन पर घर में इस तरह के वुडन बोनफाइर बनाकर घर की गार्डन एरिया को रोशन कर सकते हैं।
इस तरह का बोनफाइर चाहें तो अपने घर के आंगन में लगा सकते हैं।
जब आप पूरे परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तो घर में ऐसी अंगीठी जलाकर समय को और भी खास बना सकते हैं।
ट्रेंडी बोनफाइर आप अपने घर में लगा सकते हैं।
घर के बाहर आप ऐसे छोटे से एरिया में बोनफाइर बना सकते हैं।
घर के स्विमिंग एरिया के पास आप छोटी सी जगह में बोनफाइर बना सकते हैं।
वुडन चेयर्स लगाकर घर में त्योहारों पर आने वाले मेहमानों के लिए आप बोनफाइर लगा सकते हैं।
टैरेस एरिया पर आप स्पेशल कॉर्नर बोनफाइर के लिए अपने घर में बना सकते हैं।