26 APRSATURDAY2025 7:16:52 AM
Nari

Women's Day 2025: ये हैं बॉलीवुड की वो सिंगल मदर्स, जिन्होंने अकेले ही की बच्चों की परवरिश

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 07 Mar, 2025 02:20 PM
Women's Day 2025: ये हैं बॉलीवुड की वो सिंगल मदर्स, जिन्होंने अकेले ही की बच्चों की परवरिश

नारी डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर, हम उन महिलाओं की ताकत का जश्न मनाते हैं जो कई क्षेत्रों में सफलता को नई पहचान दे रही हैं वही हमारी बॉलीवुड की कितनी सारी एक्ट्रेसेस हैं जो अपने करियर के साथ साथ सिंगल मदर का भी फर्ज निभा रही हैं और ऐसी मिसाल बना रही हैं कि हां महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। मां के रिश्ते की खूबसूरती में और भी निखार तब आता है जब कोई माँ अकेले ही अपने बच्चे की परवरिश करती है। सिंगल मदर के रूप में इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने अपने बच्चों को न सिर्फ प्यार, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण मूल्य भी दिए हैं। आइए जानते हैं कुछ बॉलीवुड की ऐसी सिंगल मदर्स के बारे में जिन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की देखभाल की है।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपनी जिंदगी को एक नई दिशा दी जब उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया। सुष्मिता ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था, और फिर दस साल बाद, 2010 में उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया। सुष्मिता ने न केवल अपने बच्चों को प्यार और देखभाल दी, बल्कि उन्हें हर स्थिति में अकेले ही पाला। सुष्मिता आज भी सिंगल हैं और अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अच्छे से कर रही हैं।

PunjabKesari

नीना गुप्ता

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता का अफेयर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से था। हालांकि, दोनों ने शादी नहीं की, लेकिन नीना प्रेगनेंट हो गई थीं। विवियन ने नीना से शादी नहीं की, फिर भी नीना ने अपनी प्रेगनेंसी जारी रखी और बिना किसी की मदद के सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की। आज मसाबा का नाम बड़े डिजाइनर्स की लिस्ट में शुमार है। नीना गुप्ता ने अकेले ही अपने बच्चों को बड़े अच्छे तरीके से पाला और उनके लिए एक प्रेरणा बन गईं।

PunjabKesari

कोंकणा सेन

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन की शादी अभिनेता रणवीर शॉरी से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। दोनों का तलाक हो गया, और कोंकणा अब अपने बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं। कोंकणा की जिंदगी में भी एक खास मोड़ आया था जब वह शादी से पहले ही प्रेगनेंट हो गई थीं। हालांकि, तलाक के बाद भी कोंकणा ने अपने बेटे की पूरी जिम्मेदारी निभाई और एक सिंगल मदर के रूप में उसकी परवरिश की।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: 'Baywatch' एक्ट्रेस Pamela Bach की रहस्यमयी मौत, सुसाइड का शक

पूनम ढिल्लन

पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन की शादी फिल्म निर्माता अशोक ठकेरिया से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए, लेकिन उनके बीच तलाक हो गया। तलाक के बाद, पूनम ढिल्लन ने अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश की। पूनम ने अपने करियर और बच्चों के बीच संतुलन बनाए रखा और उन्हें हर मोड़ पर सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

PunjabKesari

अमृता सिंह

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह सभी के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान की अकेले ही परवरिश की। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की मां, अमृता सिंह ने 2004 में अपने पूर्व पति और अभिनेता सैफ अली खान से तलाक ले लिया था और अपने बच्चों की पूरी कस्टडी बरकरार रखी। एक इंटरव्यू में सारा ने कहा कि वह अपनी मां पर इतना ज्यादा निर्भर हैं कि वह उनसे दूर नहीं रह पाएंगी। “मेरी मां बहुत उदार महिला हैं। वह रोजमर्रा की जिंदगी में मेरी तीसरी आंख है।"

PunjabKesari

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी पर शादी के 13 साल बाद ही अपने पति से अलग हो गयीं। करिश्मा कपूर से अलग होने के बाद संजय कपूर ने जहां एक्ट्रेस प्रिया सचदेव से शादी कर ली, तो वहीं करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं। उनकी एक बेटी समायरा और एक बेटा है, जिसकी परवरिश की जिम्मेदारी खुद करिश्मा ही उठाती हैं।

PunjabKesari

Related News