नारी डेस्क: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस पामेला बाख का हाल ही में निधन हो गया है। वह 'बेवॉच' शो में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध थीं। पामेला की उम्र 62 साल थी, और उनके निधन के बाद एक्ट्रेस के फैंस और परिवार वाले गहरे सदमे में हैं। इस दुखद खबर को उनके पूर्व पति और प्रसिद्ध एक्टर डेविड हैसलहॉफ ने सोशल मीडिया पर साझा किया।
रिपोर्ट्स के अनुसार सुसाइड करने का है शक
लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के ऑफिस ने पामेला की मौत के कारणों की जांच की। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शक जताया जा रहा है कि पामेला ने सुसाइड किया था, हालांकि इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच जारी है, और अभी तक कोई आधिकारिक कारण सामने नहीं आया है। एक्ट्रेस के निधन की खबर से सभी स्तब्ध हैं और इस दुःख भरे समय में उनकी मौत के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है।

डेविड हैसलहॉफ ने दी जानकारी
पामेला की मौत की जानकारी उनके पूर्व पति, अभिनेता डेविड हैसलहॉफ ने अपने एक्स अकाउंट पर साझा की। उन्होंने लिखा, "हमारा परिवार पामेला हैसलहॉफ के निधन से बहुत दुखी है। इस कठिन समय में हम मिले समर्थन और प्यार के लिए आभारी हैं, लेकिन हम शोक और इस समय की चुनौतियों से गुजरने के दौरान गोपनीयता की अपील करते हैं।" डेविड के इस पोस्ट से उनके परिवार के लिए यह समय बहुत मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
पामेला की शादी और तलाक
पामेला बाख, जिन्हें पामेला हैसलहॉफ के नाम से भी जाना जाता था, हॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म और शो में काम कर चुकी थीं। वह 'द यंग एं
ड द रेस्टलेस' जैसी मशहूर सीरियल्स का हिस्सा रही थीं। पामेला ने डेविड हैसलहॉफ से दिसंबर 1989 में शादी की थी। हालांकि, उनका यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया। दोनों ने जनवरी 2006 में तलाक ले लिया था।

कपल के बीच घरेलू विवाद के कारण उनका तलाक हुआ था। पामेला ने डेविड पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था, जो कि उनके रिश्ते का अंत साबित हुआ। पामेला और डेविड के दो बच्चे भी हैं, टेलर और हेली। तलाक के बाद दोनों की ज़िंदगी अलग-अलग दिशा में चल पड़ी थी, लेकिन उनके बच्चों की परवरिश में दोनों की साझेदारी थी।
पामेला की मौत से परिवार को लगा बड़ा झटका
पामेला की मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। उनके दोनों बच्चे और परिवार के सदस्य अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि पामेला अब इस दुनिया में नहीं रही। हॉलीवुड की इस मशहूर हस्ती के निधन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भी दुखी कर दिया है।