नारी डेस्क: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े एक कथित ड्रग सिंडिकेट की जांच में बॉलीवुड के कई नाम सामने आए हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल द्वारा की जा रही इस जांच में श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, नोरा फतेही, ओरी (ओरहान), और कुछ अन्य हस्तियों के नामों का उल्लेख रिमांड कॉपी में किया गया है।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?
मुंबई पुलिस ने हाल ही में एक बड़े ड्रग नेटवर्क का खुलासा किया। यह नेटवर्क कथित तौर पर सलीम डोला चलाता था, जो दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलीम डोला दुबई से इस ऑपरेशन को संचालित कर रहा था। उसका बेटा ताहिर डोला—जिसे अगस्त में UAE से गिरफ्तार किया गया जांच में कई महत्वपूर्ण जानकारी दे रहा है।
क्या दावा किया गया है?
इंडिया टुडे के हवाले से मिले दस्तावेजों में बताया गया है कि ताहिर डोला ने आरोप लगाया है कि कई बॉलीवुड अभिनेता, मॉडल, रैपर, फिल्म मेकर और दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भारत और विदेश में होने वाली ड्रग पार्टियों में शामिल हुए थे।
इन दस्तावेजों में जिन नामों का उल्लेख किया गया है, उनमें शामिल हैं
श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ कपूर, नोरा फतेही ,अलीशा पार्कर, ओरी (ओरहान) ,अब्बास-मस्तान, लोका और कई अन्य रिमांड कॉपी में लिखा गया है कि आरोपी ड्रग पार्टियों का आयोजन करता था और इन पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई भी करता था।
आगे क्या होगा?
मुंबई क्राइम ब्रांच अब इन हस्तियों को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेज सकती है। फिलहाल श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, ओरी या इनके प्रतिनिधियों की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
यह सभी जानकारी शुरुआती जांच और मीडिया रिपोर्टों पर आधारित है। अभी किसी भी सेलेब्रिटी पर कानूनी तौर पर दोष सिद्ध नहीं हुआ है। जांच पूरी होने के बाद ही तथ्य स्पष्ट होंगे।