05 DECFRIDAY2025 2:51:49 PM
Nari

बॉलीवुड डीवाज़ से ले सावन में खूबसूरत हरी साड़ी पहनने के Ideas

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Jul, 2025 01:13 PM
बॉलीवुड डीवाज़ से ले सावन में खूबसूरत हरी साड़ी पहनने के Ideas

सावन का महीना हरियाली, उमंग और भक्ति से भरा होता है। इस खास मौके पर हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। यह प्रकृति, हरियाली और समृद्धि का प्रतीक है, और भगवान शिव को भी यह रंग प्रिय है। अगर आप भी इस पावन पर्व पर हरी साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से स्टाइलिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको हरी साड़ी के कुछ खूबसूरत डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं,  जिन्हें बॉलीवुड डीवाज़ ने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में कैरी किया है।

PunjabKesari
आलिया भट्ट का ट्रेडिशनल लुक


 सिल्क की गहरे हरे रंग की साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न भी लगता है। आप भी इस तरह की साड़ी हरियाली तीज या रक्षाबंधन पर पहन सकती हैं।

PunjabKesari
करीना कपूर  शिफॉन साड़ी विथ सिंपल जूलरी

करीना कपूर अक्सर शिफॉन की सिंपल साड़ियों में दिखती हैं। हल्की फॉल और फ्लो के कारण यह साड़ी बहुत एलीगेंट लगती है। इस पर आप सिर्फ झुमके और बिंदी कैरी करें, बस आपका सावन लुक तैयार।

PunjabKesari
 विद्या बालन की पारंपरिक बनारसी साड़ी

विद्या बालन का ट्रेडिशनल स्टाइल हमेशा क्लासी होता है। गहरे हरे रंग की बनारसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज और गजरा लगाएंगी, तो सावन के दिन और भी खास बन जाएंगे।

PunjabKesari
जैकलीन फर्नांडिस का मॉडर्न टच विद ट्रेडिशनल वाइब

जैकलीन फर्नांडिस ने हरे रंग की नेट साड़ी में एकदम फेस्टिव लुक दिया है। अगर आप थोड़ा स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो नेट फैब्रिक की साड़ी एकदम परफेक्ट है।

PunjabKesari
 दीया मिर्जा जैसा सादगी भरा लुक

दीया मिर्जा अपने सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए जानी जाती हैं। हरे रंग की कॉटन या हैंडलूम साड़ी सावन के लिए बेस्ट है, खासकर जब आप पूजा या छोटे घर के फंक्शन में हिस्सा ले रही हों।

PunjabKesari
मौनी रॉय की शानदार नेट साड़ी

यंग गलर्स के बीच में नेट साड़ी बहुत फेमस है, लाइट वेट होने के कारण इसे कैरी करना बेहद आसान है। आप भी अपनी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।


स्टाइलिंग टिप्स

- हरी साड़ी के साथ हरे रंग की चूड़ियां और बिंदी ज़रूर लगाएं
-साड़ी के साथ फेमिनिन हेयरस्टाइल – जैसे जुड़ा या ब्रेड बना सकती हैं।
- लाइट मेकअप रखें, जिसमें काजल और लिपस्टिक हो।
-पारंपरिक झुमके या छोटे कंगन आपके लुक में निखार जा देंगे। 
 

Related News