नारी डेस्क: नया साल 2025 बस दस्तक दे चुका है और हर कोई इसे अपने खास अंदाज में मना रहा है। बॉलीवुड सितारे भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे। उन्होंने 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने के लिए सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किए।
अमिताभ बच्चन का संदेश: '2025 जिंदाबाद'
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “2025 जिंदाबाद।” इस छोटे लेकिन दमदार संदेश के जरिए उन्होंने अपने फैंस को नई एनर्जी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
अजय देवगन ने दिखाया 2024 का सफर
अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में 2024 को याद करते हुए कई तस्वीरें साझा कीं। इनमें उनकी फिल्मों और खास पलों की झलक देखने को मिली। उन्होंने लिखा, "साल के आखिर में मुझे समझ नहीं आया कि इन भावनाओं के साथ क्या करूं, इसलिए मैंने एक छोटा म्यूजियम बनाया। इसमें मैंने उन फिल्मों को रखा, जिनमें मैंने अपनी आत्मा झोंकी। 2024 के सभी यादगार पलों को भी इसमें शामिल किया।”
कार्तिक आर्यन का भावुक धन्यवाद
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्मों 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' की तस्वीरों के साथ 2024 को थैंक्यू कहा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ऐतिहासिक 2024 के लिए थैंक्यू!! एक ऐसा साल जिसने मेरी जिंदगी बदल दी, इसे हमेशा याद रखूंगा।”
प्रीति जिंटा की रोमांचक यादें
प्रीति जिंटा ने एक वीडियो साझा किया और 2024 को अलविदा कहा। उन्होंने लिखा, “जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं सोच रही हूं कि हमने पेरू में नया साल कैसे मनाया, इंका ट्रेल पर पैदल यात्रा की और उन जगहों पर गई, जहां पहले कभी नहीं गई। मैंने खुद से वादा किया था कि यह साल एक्शन से भरपूर होगा, और ऐसा ही हुआ। मैं लंबे समय के बाद सेट पर वापस आई और एक फिल्म की शूटिंग की।”
सोनाक्षी सिन्हा का सिडनी में जश्न
सोनाक्षी सिन्हा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पति जहीर इकबाल के साथ नए साल का स्वागत किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
मलाइका अरोड़ा का 2025 का प्लान
मलाइका अरोड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए 2025 के लिए अपने प्लान्स बताए। उन्होंने कहा कि वह इस साल नई ऊर्जा के साथ खुश रहेंगी, पैसे कमाएंगी, तनाव से दूर रहेंगी और ग्लो करते हुए ग्रो करेंगी।
बॉलीवुड के इन सितारों ने न केवल 2024 को यादगार तरीके से अलविदा कहा, बल्कि 2025 के लिए भी अपनी योजनाओं और उम्मीदों को साझा किया। ऐसे में फैंस को भी नए साल के लिए प्रेरणा और उत्साह मिला।