29 DECSUNDAY2024 4:54:27 AM
Nari

Fashion Update: साड़ी-ट्रडीशनल सूट्स का रहा यह हफ्ता, देखिए बेस्ट व फ्लॉप लुक

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 19 Jan, 2020 01:09 PM
Fashion Update: साड़ी-ट्रडीशनल सूट्स का रहा यह हफ्ता, देखिए बेस्ट व फ्लॉप लुक

हर बार की तरह इस बार भी हम आपके लिए बी-टाउन की फैशन अपडेट्स लेकर आए हैं। साल 2020 की शुरूआत में ही ट्रेडिशनल का क्रेज दीवाज में खूब देखने को मिला है जोकि अभी तक छाया हुआ है। इस हफ्ते भी हसीनाओं में सिम्पलिसिटी पर ट्रेडिशनल का तड़का दिख रहा है। दीपिका से लेकर कंगना तक सभी दीवाज अपने फैशन का जादू बिखेर रहे है। आइए आपको इन्हीं हसीनाओं की फैशन की एक झलक दिखातें है।

 

सबसे पहले बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका की बात करते है जो इस हफ्ते फैशन की दुनिया में छाई हुई है। कभी साड़ी, सूट तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में हसीना का रूप निखर कर आता है।

PunjabKesari

उन्होंने इस बार व्हाइट और येलो कलर्स पर काफी फोकस किया है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना भी ट्रेडिशनल से लेकर रेट्रो लुक में नजर आए। लोगों को उनके कई लुक पसंद आए तो कई लुक अच्छे नहीं लगे। लोगों को कंगना का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद आया वहीं वेस्टर्न लुक में वो फेल हो गई।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बिपाशा बासु भी रॉ मेंगो कलर की सिल्क साड़ी में नजर आई। जिस लुक को लोगों ने काफी पसंद किया।

PunjabKesari

तम्मना भाटिया भी मोरनी की तरह शिमरी साड़ी में क्लासी और सेक्सी दिखाई दी।

PunjabKesari

डेनिम फ्रॉक में श्रद्धा कपूर का लुक इतना पसंद नहीं किया गया।

PunjabKesari

अख्तर पार्टी की बात करें तो रेट्रो थीम पार्टी में जहां सितारें शामिल हुए वहीं उनकी इवनिंग पार्टी में रेखा का मेकअप फेल हो गया। उन्होंने ओवर लाउड मेकअप से अपने लुक की खूबसूरती को कम कर लिया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News