23 DECMONDAY2024 2:26:20 AM
Nari

9 बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं टीना, बड़ी बहन की वजह से बनीं ग्लैमर्स इंडस्ट्री का हिस्सा

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 11 Feb, 2022 04:58 PM
9 बहनों और एक भाई में सबसे छोटी हैं टीना, बड़ी बहन की वजह से बनीं ग्लैमर्स इंडस्ट्री का हिस्सा

अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी है हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। टीना अंबानी अपने करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही। 11 फरवरी 1957 को एक गुजराती परिवार में जन्मी टीना का असली नाम निव्रुति मुनीम है। टीना अपने 1 भाई और नौ बहनों में सबसे छोटी हैं। लेकिन वो सबसे ज्यादा अपनी बड़ी बहन भावना मुनीम के करीब है। भावना मुनीम अपने समय में मॉडल और कॉस्ट्यूम डिजाइनर रह चुकी हैं। बड़ी बहन भावना को ही देखकर टीना ने मॉडलिंग में करियर बनाने का सोचा था।

21 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम

नॉन फिल्मी ब्रैकगाउंड से ताल्लुक रखने वाली टीना ने साल 1975 में उन्होंने एक अंतर्राष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता में भाग लिया और वह 'फेमिना टीन प्रिंसेस' का क्राउन जीती थी, वहीं से देवानंद साहब की नजर उन पर पड़ी थी और फिल्म 'देस-परदेस' से 1978 में टीना ने फ़िल्म जगत में अपना पहला कदम रखा। हालांकि टीना काफी मुश्किल से इस फिल्म के लिए मानी थी, क्योंकि वो फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए पेरिस जाना चाहती थीं। महज 21 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली टीना ने  'लूटमार', 'मनपसंद', 'रॉकी', 'सौतन' और 'कर्ज' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।

आज टीना अंबानी परिवार की बहू है लेकिन इससे पहले उनका नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा। सुपरस्टार राजेश खन्ना और टीना का अफेयर तो किसी से छिपा नहीं है। शादीशुदा राजेश खन्ना टीना की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे। राजेश खन्ना टीना पर इस कदर जान छिड़कते थे इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि जब टीना ने राजेश खन्ना को छोड़ने का फैसला लिया था तो एक्टर उनके सामने खूब गिड़गिड़ाए थे।

राजेश खन्ना और टीना के अफेयर के थे खूब चर्चे

दरअसल, राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी और साल 1983 में फिल्म सौतन के दौरान टीना और काका के बीच नजदीकियां बढ़ी। अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए टीना मुनीम ने राजेश खन्ना पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया। काका ने भी टीना को कहा कि वो डिंपल को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे लेकिन राजेश ने कभी भी डिंपल से तलाक की बात नहीं की। बस इसके बाद टीना ने यह रिश्ता खत्म करना ही सही समझा। रिपोर्ट्स की माने तो जब टीना उन्हें छोड़कर जा रही थी तो राजेश खन्ना उनके सामने गिड़गिड़ाए थे कि वे उन्हें छोड़कर ना जाए। लेकिन टीना ने उनकी कोई बात नहीं सुनी।

वही एक तरफ टीना अपनी पर्सनल लाइफ में परेशान थी तो दूसकी तरफ उनका करियर डूब रहा था। करियर को बचाने के लिए टीना को बी ग्रेड फिल्मों का सहारा लेना पड़ा था। उन्होंने फिल्म ‘कामाग्नि’  में एक बोल्ड सीन देकर खूब सुर्खियां बटौरीं थी।  

वेडिंग फंक्शन में हुई अनिल अंबानी से मुलाकात

इसके बाद ही टीना की लाइफ में अनिल अंबानी आए। एक वेडिंग फंक्शन में टीना पहली बार अनिल अंबानी से मिली और पहली बार में ही अनिल को टीना पसंद आ गई थी। टीना ने वैडिंग फंक्शन में काले रंग की साड़ी पहनी थी जो अनिल को बेहद खूबसूरत लगी और  वह टीना की ओर अट्रैक्ट हुए। इसके बाद दोनों की मुलाकात फिलाडेल्फिया में हुई थी। उस दौरान किसी शख्स ने दोनों का परिचय कराया था। तब अनिल ने टीना से डेट पर चलने को कहा था, लेकिन टीना ने इनकार कर दिया था।हालांकि उस समय तक टीना को रिलायंस इंडस्ट्री की जानकारी ही नहीं थी।

इसके बाद टीना के भतीजे ने उनकी मुलाकात एक बार फिर से अनिल अंबानी से कराई। मिलने से पहले टीना ने कई बार तारीखें दीं, लेकिन आखिर वह दिन आ ही गया, जब दोनों की मुलाकात हुई और प्यार का सिलसिला आगे बढ़ा। लेकिन अंबानी परिवार कभी नहीं चाहता था कि उनके परिवार की बहू टीना बनें क्योंकि वह किसी एक्ट्रेस को घर की बहू नहीं बनाना चाहते थे। फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला लिया। अनिल के इस फैसले पर टीना का कोई रिएक्शन तो नहीं आया लेकिन गहरा धक्का जरूर लगा था।  इसके बाद ही वह अमेरिका चली गई लेकिन कहते हैं ना जो किस्मत हो वह मिलकर रहता है। 1989 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में बड़ा भूकंप आया था। उस वक्त टीना वहीं थीं। अनिल ने किसी तरह नंबर खोजकर टीना को फोन किया। फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा क्या तुम ठीक हो? एक बार फिर से दोनों की बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। 

कई एनजीओ से जुड़ी है टीना 

दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। बाद में परिवार की सहमति से अनिल और टीना की शादी हो गई। इस तरह वह टीना मुनीम से टीना अंबानी बन गई। अनिल अंबानी से शादी के बाद टीना ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया। अब वो दो बेटों, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी की मां हैं। अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी टीना अंबानी के साथ उनके घर में ही रहती हैं। टीना कई नामी एनजीओ से भी जुड़ी हैं और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं।

Related News