20 DECSATURDAY2025 12:03:32 AM
Nari

कम बजट की फिल्में करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू है इतने मिलियन डॉलर की मालकिन

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 03 Aug, 2021 03:35 PM
कम बजट की फिल्में करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू है इतने मिलियन डॉलर की मालकिन

बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 1 अगस्त को अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। बाॅलीवुड में तापसी ने की बड़ी फिल्में करी हैं लेकिन उन्हें पहचान फिल्म नाम शबाना से मिली है। बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और फिल्मों की सफलता के साथ तापसी पन्नू अकसर अपने स्टाइलिश कपड़ों की वजह से भी सुर्खियों में छाई रहती हैं, बिते कुछ सालों से तापसी के लाइफस्टाइल में काफी  बदलाव देखने को मिला है। 

बाॅलीवुड में तापसी ने अब तक कर बड़ी सुरहीट्स फिल्मों में काम किया है, जिससे तापसी की नेटवर्थ में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आज हम आपकों बताएंगे तापसी पन्नू की नेटवर्थ के बारे में-

लग्जरी कार कलेक्शन और शानदार घर के साथ तापसी एक फिल्म करने का करोड़ों चार्ज करती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि तापसी ने बाॅलीवुड में करियर की शुरूआत बतौर सिगिंग और डांस से की थीं लेकिन आज वह एक सफल अभिनेत्री है। 

PunjabKesari

 तापसी पन्नू की कुल संपत्ति 6 मिलियन डॉलर 
एक रिपोर्ट के अनुसार, आज के समय में  तापसी पन्नू की नेटवर्थ यानी कुल संपत्ति एक अनुमान के मुताबिक 6 मिलियन डॉलर (करीब 44 करोड़ रुपए) है। हर महीने तापसी 30 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करती हैं और सालाना 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की उनकी कमाई है। 

ब्रांड एडोर्सेंट के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है
इसके अलावा सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू के लाखों फॉलोवर्स हैं और यहां पर भी वह लगातार ब्रांड प्रमोशन कर लाखों रुपए कमाती है। आपको बता दें कि तापसी ब्रांड एडोर्सेंट के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है

PunjabKesari

एक फिल्म करने का तापसी पन्नू 1 से 2 करोड़ रुपए लेती हैं 
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक फिल्म करने का तापसी पन्नू 1 से 2 करोड़ रुपए लेती हैं और लगातर उनकी बकेट लिस्ट में एक के बाद एक फिल्में शामिल होती रहती हैं। इसके अलावा तापसी की कई प्रॉपर्टी भी है। 

मर्सडीज एसयूवी और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से चलती हैं तापसी
बतां दें कि तापसी की सबसे महंगी कार मर्सडीज एसयूवी है जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज हैं जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। रेनो कंपनी की एक कार भी तापसी पन्नू के पास है जिसकी कीमत 12 से 13 लाख रुपए के करीब है।

PunjabKesari

अंधेरी मुंबई में तापसी के है तीन फ्लैट
एक रिपोर्ट के अनुसार अंधेरी मुंबई में तापसी के तीन फ्लैट हैं, जिनमें से एक 3 बीएचके फ्लैट में एक्ट्रेस खुद रहती हैं। तापसी ने लग्जरी लाइफस्टाइल को फॉलो करते हुए घर के इंटीरियर पर खूब पैसे खर्चे हैं।

तापसी की पर्सनल लाइफ
तापसी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को  दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू है, जो पेशे से एक बिजनेसमेन हैं, और उनकी मां का नाम निर्मलजीत पन्नू है जो हाउसवाइफ है। इसके अलावा उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम शगुन पन्नू है।

Related News