22 DECSUNDAY2024 11:27:38 PM
Nari

B'day Special: 40s में भी बेहद ग्लैमर्स रवीना का स्टाइल, यंग एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 26 Oct, 2020 11:52 AM
B'day Special: 40s में भी बेहद ग्लैमर्स रवीना का स्टाइल, यंग एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

90 दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने करियर में बहुत सी हिट फिल्में की है। फैंस आज भी उनकी एक्टिंग के दिवाने हैं। हालांकि वह अब चाहे फिल्म इंडस्ट्री में कम नजर आती हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बात अगर रवीना के फैशन और उनकी खूबसूरती करें तो आप भी कहेंगे कि 46 की उम्र में भी रवीना की खूबसूरती बरकरार है और  वह आज भी अपने स्टाइल से यंग एक्ट्रेस को पीछे छोड़ देती हैं।

रवीना इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर एक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि 40 प्लस महिलाओं को पार्टी में वियर करने के लिए ड्रेसिस ढूंढना बेहद मुश्किल होता है लेकिन आप रवीना की इन खूबसूरत ड्रेसिस से बहुत सारे आईडियाज ले सकती हैं। 
PunjabKesari

आप रवीना का फिश कट ऑफ शॉलडर गाउन ट्राइ कर सकती हैं। इस गाउन में आपकी बॉडी को एक शेप भी मिलेगी। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अगर आप अपनी फ्रेंड्स के साथ किट्टी पार्टी या फिर गेट टुगेदर में जा रही हैं तो आप रवीना की इस लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप आप को सिंपल लुक देगा। 

PunjabKesari

PunjabKesari

पार्टी में जाने के लिए अपनी हर बार की लुक से बोर हो गई हैं तो रवीना का क्रीम कलर गाउन भी ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

मिरर वर्क की दीवानी हैं तो रवीना की इस ड्रेस को जरूर ट्राई करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News