25 DECWEDNESDAY2024 10:51:31 AM
Nari

Bhai Dooj Special: इस भाई दूज बहन को करना है खुश, तो दें ये प्यारा सा तोहफा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 25 Oct, 2022 01:21 PM
Bhai Dooj Special: इस भाई दूज बहन को करना है खुश, तो दें ये प्यारा सा तोहफा

भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यारा और खास माना जाता है। इस एक रिश्ते में प्यार, दोस्ती, लड़ाई सब देखने को मिलता है। ये दोनों आपस मे लड़ते भी हैं और एक-दूसरे से प्यार भी बहुत करते हैं। ऐसे में इस प्यारे से रिश्तें को सेलिब्रेट करने के लिए ही रक्षाबंधन और भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई दूज वाले दिन भाई को तिलकर करती है, जिसके विपरीत भाई बहन की रक्षा करने वचन देता है। भाई वचन के साथ ही बहन को भाई दूज के मौके पर तोहफे भी देते हैं। बहनें भी हक से भाइयों से तोहफे लेती हैं। भाई दूज के लिए बाजार तरह-तरह के गिफ्ट से सजा हुआ है। भाई दूज पर बहनों को गिफ्ट देने के मामले में भाई अक्सर समझ नहीं पाते कि उन्हें क्या गिफ्ट देना चाहिए, तो आइए आपकी यह परेशानी भी हम कम कर देते हैं। आज हम आपको बताते  ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जिन्हें पाकर आपकी बहन खुश हो जाएगी। साथ ही ये गिफ्ट्स उनके काम भी आएंगे- 

मेकअप प्रोडक्ट्स

लड़कियों को किसी न किसी तरह के मेकअप प्रोजक्ट्स की आवश्यक्ता होती ही है। बहन कॉलेज या ऑफिस जाती हो तो उसे उसकी जरूरत या पसंद का कोई मेकअप प्रोडक्ट्स दे सकते हैं। जैसे आप उनको लिपस्टिक या ग्लाॅसिस गिफ्ट कर सकते हैं। मस्कारा, काजल, कई कलर के नेलपेंट्स गिफ्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बहन को अच्छे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी दे सकते हैं। गिफ्ट खरीदने से पहले ध्यान रखें कि बहन किस ब्रांड या अपनी त्वचा के मुताबिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

पर्स  

जैसा कि आप सब जानते हैं कि लड़कियों को पर्स अथवा हैंडबैग की बहुत जरूरत होती है इसलिए आप उन्हें हैंडबैग भी दे सकते हैं। बातों बातों में आप उनसे बैग के मामले में पसंद पूछ सकते हैं, जिससे आपको उनके लिए बैग खरीदने में आसानी हो सकती है। 

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

स्मार्ट वॉच

अगर अपकी बहन को घड़ियों का शौंक है तो आप उन्हें इस भाई दूज स्मार्टवाॅच भी गिफ्ट कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस तरह की वॉच भाई और बहन दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

सेल्फ डिफेंस क्लास

सभी भाइयों को अपनी बहनों की फिक्र रहती है, ऐसे में इस वर्ष आप बहन को कोई तोहफा देने की बजाए खुद को सुरक्षित रखने की ट्रेनिंग क्लास में भेज सकते हैं। सेल्फ डिफेंस की क्लास में बहन अपनी सुरक्षा के लिए खुद ट्रेनिंग ले सकेंगी। क्लास से सीखी बातें बहन के जीवन में हमेशा साथ रहेंगी और जब भी वे घर से अकेले निकलेंगी, आपकी ज्वाइन कराई गई क्लास में सुरक्षा के लिए ली गई ट्रेनिंग याद करेंगी।

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं

भाइयों के लिए अकसर ये कंफ्यूजन का मुद्दा रहा है कि बहन को क्या तैहफा देना चाहिए और क्या नहीं। ऐसे में  गिफ्ट वाउचर देकर हैरान कर सकते हैं। गिफ्ट वाउचर के जरिए बहन मनपसंद चीज भी खरीद सकती हैं। शॉपिंग, पॉर्लर, खाने-पीने चीजों के गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं।

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

स्कूटी भी है बुत अच्छा गिफ्ट

अगर बहन को स्कूटी चलाने का शौंक है तो स्कूटी भी गिफ्ट में दी जा सकती है। ये गिफ्ट पाकर बहन की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। 

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

भाई-बहनों केलिए खास चॉकलेट

अगर कुछ भी समझ नहीं आ रहा तो बहन को चाॅकलेट गिफ्ट करना अच्छा रहेगा। इससे रिश्तें में मिठास भी बनी रेहगी और बहन खुश भी हो जाएगी।

PunjabKesari Top 7 rakhi gifts for sister, happy Bhai Dooj, Bhai Dooj, what gift should be given to sister, Which Gift IS Better For Sister, Bhai Dooj 2022 Special Gift Ideas, Gift Ideas For Bhai Dooj 

Related News