22 DECSUNDAY2024 10:53:18 PM
Nari

Golden Saree में सोने की Baby Doll लगी Hema Malini, देखिए Actress की बेस्ट ड्रेसेज

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 18 Jun, 2023 02:28 PM
Golden Saree में सोने की Baby Doll लगी Hema Malini, देखिए Actress की बेस्ट ड्रेसेज

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी लेकिन स्टाइल के चक्कर में उन्होंने अपनी इंडियन लुक को कभी खराब नहीं होने दिया। वह साड़ी और सूट की शौकीन हैं। वेडिंग फंक्शन या फैमिली पार्टी के दौरान ज्यादातर हेमा साड़ी की ही सिलेक्शन करती हैं चलिए उन्होंने जो खूबसूरत साड़ियां पहनी हैं उनकी एक झलक आपको दिखाते हैं...

हेमा मालिनी ने लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड  साल 2018 में गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसका ब्लाउज मेचिंग ऑफ शोल्डर था। हेमा मालिनी का ऑल-ओवर लुक गोल्डन रहा। ज्वैलरी और हैंडबैग भी उन्होंने गोल्डन ही चूज किया। ऐसा लग रहा हो जैसे सोने की बेबी डॉल।

PunjabKesari

प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग रिसेप्शन में हेमा मालिनी ने ब्लू फ्लोरल ब्रोकेड बनारसी साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने स्किन कलर का एम्ब्रायडरी वाला सिंपल ब्लाउज पहना था। सिंपल लुक में भी हेमा ने लोगों का दिल जीता।

PunjabKesari

बी-टाउन की एक और वेडिंग रिसेप्शन में हेमा पिंक साड़ी में दिखी। ट्रडीशनल ब्रोकेड बनारसी साड़ी में वह गॉर्जियस लगी।

PunjabKesari

दीप-वीर की वेडिंग की रिसेप्शन पार्टी में हेमा मालिनी गोल्डन मल्टीकलर ट्रडीशनल साड़ी में दिखी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस पहना था।

PunjabKesari

अपने बर्थ डे पर भी हेमा ने पिंक मजेंटा साड़ी पहनी थी जिसे भी फैंस का प्यार मिला था।

PunjabKesari


 

Related News