मानसून के मौसम में रोड ट्रिप का अलग ही मजा होता है। इसलिए समय मिलते ही लोग रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं। इस मौसम की हल्की-हल्की बारिश और लुभावना नजारा हर किसी का दिल जीत लेता है। इस शानदार मौसम में आप रोड ट्रिप को और भी अच्छे से एन्जॉय करना चाहते हैं तो इन जगहों की सैर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में...
दिल्ली से अलमोड़ा का सफर
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप अल्मोड़ा जा सकते हैं। दिल्ली से आप बहुत ही आसानी से अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा की सैर कर सकते हैं। यहां की हरी-भरी हरियाली और बर्फ से ढके हुए पहाड़ आपके रोड साइड ट्रिप को और भी शानदार बना देंगे। घिरते झरने आपका मन मोह लेंगे। अल्मोड़ा में आप ताजी हवा, चीड़ के वृक्ष और घने जंगल भी देख सकते हैं। मानसून के मौसम में यह जगह घूमने के लिए एकदम बेस्ट है।
दिल्ली से लेह का सफर
आप रोमांचक ट्रिप के लिए दिल्ली से लेह तक का शानदार सफर तय कर सकते हैं। दिल्ली से लेह लगभग 1020 किलोमीटर की दूरी पर है। इस खूबसूरत पर्यटन स्थल में आप घूम सकते हैं। लद्दाख को दो भागों में विभाजित किया गया है, जिसमें एक जिला लेह है और दूसरा कारगिल। आप यहां के खूबसूरत बर्फबारी और कठिन रास्तों के साथ-साथ कई साहसिक गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं।
चेन्नई से पुडूचेरी का सफर
आप चेन्नई से पुडूचेरी भी रोड ट्रिप के साथ बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। खासकर सूर्योदय और सूर्यास्त के बाद का आप मनमोहक नजारा देख सकते हैं। इसके अलावा आप पुडूचेरी में बंगाल की खाड़ी के गहरे नीले पानी पर सूरज को उगते हुए देख सकते हैं। आप यहां पर स्कूबा डाइविंग, बैकवाटर बोटिंग, जेट स्कीइंग, क्याकिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते हैं।
दार्जिलिंग से गैंगटोक का सफर
आप दार्जिलिंग से गैंगटोक का मजेदार सफर रोड ट्रिप के जरिए तय कर सकते हैं। बरसात के दिनों में गैंगटोक की खूबसूरती देखने लायक होती है। आप यहां पर प्राकृतिक सुंदरता से जुड़ी हुई कई जगहों की सैर कर सकते हैं जैसे- झील, बान झाकरी, ताशी व्यू पॉइंट जैसी जगहें देख सकते हैं।