22 DECSUNDAY2024 8:46:29 PM
Nari

Summer Style: हिना की तरह स्टिच करवाए सूट, दिखेगी एकदम Cool

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 28 May, 2020 03:03 PM
Summer Style: हिना की तरह स्टिच करवाए सूट, दिखेगी एकदम Cool

गर्मियों के सीजन में लड़कियां ज्यादातर खुले व कॉटन कुर्ते पहनना पसंद करती हैं, एक तो इनमें गर्मी कम लगती हैं, दूसरा स्टाइल भी बरकरार रहता है। आप भी उन्हीं में से एक हैं जो कुर्तीज पहनना ज्यादा पसंद करती हैं लेकिन इस बार लेटेस्ट व डिफ्रेंट बॉटम्‍स की तलाश कर रही हैं तो टीवी एक्ट्रेस हिना खान के से टिप्स ले सकती हैं। वैसे तो हिना की वेस्टर्न ड्रेसेज भी बेस्ट होती हैं लेकिन उनका एथनीक स्टाइल गर्लिश होता हैं जिससे लड़कियां कई फैशन टिप्स मिलते हैं। इन दिनों हिना अपनी लेटेस्ट कुर्ती कलेक्शन के लिए फेमस हो रही हैं जोकि लड़कियों के लिए बेस्ट समर ऑप्शन है। चलिए डालते है हिना की कुर्तीज स्टाइल पर नजर...

कुर्ती विद स्‍कर्ट 

PunjabKesari

कुर्ती के साथ प्लाजो के बजाए स्कर्ट स्टिच करवाए। 

PunjabKesari

कॉटन ऑफ व्‍हाइट प्‍लाजो सूट 

PunjabKesari

ऑल व्हाइट कुर्ती को ग्रेस देने के लिए कलर्ड दुपट्टा ट्राई करें। 

एम्ब्रॉइडर्ड ब्‍लू प्‍लाजो सूट 

PunjabKesari

प्लाजो के साथ अनारकली स्टाइल कुर्ती स्टिच करवाए। 

PunjabKesari

व्‍हाइट कॉटन कुर्ती विद फ्रिल प्‍लाजो 

PunjabKesari

कुर्ती के साथ फ्रिल स्टाइल शरारा भी बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

येलो शरारा कुर्ती

कुर्ती की स्लीव्स को डिफरैंट दिखाने के लिए फ्रिल स्टाइल ट्राई करें।

ब्लैक चेक्ड पैंटकट सूट 

कुर्ती के साथ पैंट कट प्लाजो भी सिलवा सकती हैं। 

Related News