फेस्टिव सीजन चल रहा है। ऐसे में मार्कीट में आउटफिट्स की वैरायिटीज भी खूब देखने को मिल रही हैं क्योंकि यहीं मौका होता है जब लोग नए-नए आउटफिट्स की खरीददारी करते है। मगर सबसे ज्यादा कंफ्यूजन बच्चों की आउटफिट्स को लेकर रहती है, खासकर बेबी गर्ल्स के लिए। वैसे तो मार्कीट में किड्स के लिए भी पहुत सारी फेस्टिव वियर कलेक्शन हैं लेकिन बावजूद इसके बच्चों के लिए ड्रेस सिलेक्ट करने में काफी मुश्किल होती है।
दूसरी टेंशन इस बात की होती हैं बच्चों को ड्रेस पसंद आएगी भी या नहीं। अगर आप भी फेस्टिव सीजन के लिए बच्चों की ड्रेस खरीदना चाहती हैं लेकिन आपको ड्रेस आइडिया समझ नहीं आ रहा तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ किड्स ड्रेस आइडिया लेकर आए जोकि ट्रेंडी भी है, खास बात है कि बच्चों की पहली पसंद भी हैं। चलिए डालते है इन ड्रेसेज पर एक झलक...
वेडिंग या फेस्विल के दौरान आप बच्चों को सलवार सूट भी सिलवाकर दे सकते हैं जिसके साथ कुर्ती थोड़ी डिफरैंट यानी कूल दिखे।
शरारा-सूट तो इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं तो क्यों ना इस बार अपनी परी के लिए यहीं आउटफिट चूज करें। आप अपनी पसंद व डिजाइन के हिसाब से बच्ची के लिए शरारा स्टिच करवा सकते हैं।
भई, गाउन का फैशन भी हमेशा एवरग्रीन रहा हैं तो क्यों ना इस बार बेबी गर्ल के लिए शिमर गाउन ट्राई करें।
इंडो-वेस्टर्न में कुछ चूज करना चाहती हैं तो इस तरह का थ्री-पीस सूट ट्राई कर सकती हैं जिसे साथ लॉन्ग जैकेट वियर की गई बेहद गॉर्जियस लुक देती हैं।
भई, शरारा में तो आप रफ्फल डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं जोकि इस सीजन का हॉट ट्रेंड है।
धोती सूट तो बच्चों को और भी सूट करता हैं जिसे वेडिंग या फेस्टिवल के दौरान ट्राई किया जा सकता है।
लहंगा की शौकीन बच्ची के लिए कुर्ती थोड़ी डिफरैंट स्टाइल में ट्राई कर सकती हैं जैसे- क्रॉप या फिर पेंप्लम स्टाइल की।
अनारकली भी फेस्टिव सीजन का एवरग्रीन फैशन रहा हैं। तो क्यों ना बच्ची को अनारकली सूट के साथ क्रॉप जैकेट स्टिच करवा दे। इससे अनारकली को डिफरैंट लुक भी मिल जाएगा।
शरारा सूट के साथ सिंपल के बजाए कट-आउट कुर्ती स्टिच करवाए जोकि स्टाइलिश लुक भी देगी।
वन पीस ड्रेसेज भी इन दिनों ट्रेंड में हैं तो आप इस तरह के डिजाइनर सूट भी ट्राई कर सकते है।
गाउन में टूले फैब्रिक ट्राई कर सकते हैं जोकि प्रिंसेस लुक देता है।
शरारा सूट आप इस तरह का भी बच्ची को खरीदकर दे सकती हैं जोकि मार्कीट में आसानी से मिल जाते हैं।
लॉन्ग स्कर्ट के साथ वन शोल्डर ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन हैं जोकि बोल्ड लुक देगा।