साल 2020 में बहुत से दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह रहे हैं। बॉलीवुड जगत, राजनीति से मन दुखाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। वहीं हाल ही में एक और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल लोकप्रिय बंगाली एक्टर मनु मुखर्जी का निधन हो गया है। इस खबर के बाद फैंस बेहद निराश हैं और वह उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अभिनेता 90 साल के थे।
कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
अभिनेता मनु मुखर्जी का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। जानकारी के मुताबिक वह आखिरी समय में अपने घर ही मौजूद थे। परिवार की मानें तो वह पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थे। मनु मुखर्जी के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख
ममता बनर्जी ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा , ' फिल्म अभिनेता मनु मुखर्जी के निधन पर गहरा आघात लगा है। हमने उन्हें टेली-सम्मान पुरस्कार 2015 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था। उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।'