23 DECMONDAY2024 6:01:06 AM
Nari

चेहरे की टैन हटाएंगा कॉफी से तैयार फेसपैक, ऐसे इस्तेमाल करने से होगा स्किन को फायदा

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Mar, 2023 11:31 AM
चेहरे की टैन हटाएंगा कॉफी से तैयार फेसपैक, ऐसे इस्तेमाल करने से होगा स्किन को फायदा

सूर्य की हानिकारक और तेज किरणें त्वचा को कई तरह के नुकसान पहुंचाती है। धूप के कारण स्किन पर टैन होने लगती है। टैन होने का सबसे मुख्य कारण यह भी है बाहर जाने से पहले महिलाएं त्वचा पर सनस्क्रीन का प्रयोग नहीं करती। घर से बाहर निकलने से पहले और त्वचा धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन बहुत ही आवश्यक है। धूप में आने से त्वचा की कोशिकाएं डैमेज होने लगती हैं और मेलेनिन का उत्पादन भी नहीं होता। इसके कारण चेहरे पर सनबर्न, टैनिंग, पिगमेंटेशन और काले निशान भी पड़ने लगते हैं। त्वचा को इन समस्याओं से बचाने के लिए आप कॉफी से तैयार फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इस फेसपैक को इस्तेमाल करने की विधि...

कॉफी फेसपैक के त्वचा पर फायदे 

कॉफी एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। चेहरे की टैनिंग, कालेपन और पिगमेंटेशन से राहत पाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह डेड स्किन साफ करने और त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है। कॉफी एक नैचुरल स्क्रब के रुप में भी इस्तेमाल की जाती है। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं फेसपैक? 

कॉफी पाउडर - 3 चम्मच 
शहद - 3 चम्मच 
कच्चा दूध - 3 चम्मच 

ऐसे करें इस्तेमाल 

. सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी डालें। 
. फिर इसमें कच्चा दूध और शहद मिलाएं। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। 
. 10 मिनट तक पेस्ट को ऐसे ही रहने दें। 

PunjabKesari

चेहरे पर कैसे लगाएं?

. कॉफी फेस पैक लगाने के लिए सबसे पहला चेहरा अच्छे से धो लें। 
. इसके बाद पैक को त्वचा पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट के लिए पेस्ट को त्वचा पर लगाएं। 
. जैसे यह पेस्ट सूख जाए तो पानी लगाकर सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें।
. 5-10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

यह फेसपैक त्वचा की डेड स्किन निकालेगा। पैक लगाने के बाद त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं। आप रात में सोने से पहले त्वचा पर इस फेसपैक को लगा सकते हैं। 

हफ्ते में 2-3 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल आप त्वचा पर कर सकते हैं। 
 

Related News