22 NOVFRIDAY2024 2:33:57 PM
Nari

डर और खौफ को भूल अफगानी महिला पत्रकार ने लिया तालिबानी अधिकारी का इंटरव्यू, पूछे तीखे सवाल

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 18 Aug, 2021 02:07 PM
डर और खौफ को भूल अफगानी महिला पत्रकार ने लिया तालिबानी अधिकारी का इंटरव्यू, पूछे तीखे सवाल

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होते ही वहां की महिलाएं सबसे ज्यादा भयभीत और खौफ के साए में है। दरअसल, उन्हें डर है कि कहीं तालिबान पहले की तरह उनके सारे कानून और आज़ादी छीन न लें और कानून का पालन करने पर कहीं वह उनकी जान भी न ले लें। बता दें कि इस समय काबुल में अफगान महिलाएं अपने जीवन और अपने भविष्य के लिए भयभीत है और वह अपने घरों में बंद है वहीं एक अफगान टेलीविजन स्टेशन पर मंगलवार को एक अलग तरह की छवि दिखाई गई। दरअसल एक अफगानी महिला न्यूज़ एंकर ने एक तालिबान अधिकारी का इंटरव्यू लिया, जिसमें महिला ने  अधिकारी से कई तीखे सवाल पूछे। 


एंकर बेहेष्ट अरघंद ने तालिबानी अधिकारी से पूछे कई तीखे सवाल
तालिबान की मीडिया टीम के एक सदस्य, मावलवी अब्दुलहक हेमाद से कई फीट दूर बैठी एंकर बेहेष्ट अरघंद ने उनसे काबुल की स्थिति और तालिबान द्वारा काबूल में घर-घर तलाशी लेने के बारे में बेधड़क कई सवाल पूछे। 

PunjabKesari

पूरी दुनिया अब मानती है कि तालिबान देश के असली शासक हैं
इस दौरान उन्होंने जवाब में कहा कि पूरी दुनिया अब मानती है कि तालिबान देश के असली शासक हैं। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी चकित हूं कि लोग तालिबान से डरते हैं।

तालिबान के विरोध के डर से काबुल के निवासी हाल के दिनों में बिना सिर के स्कार्फ वाली महिलाओं को दिखाने वाले विज्ञापनों को फाड़ रहे हैं, जिनकी विचारधारा महिलाओं को सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य बनाती है।

PunjabKesari

अफगानी महिला पत्रकार ने काबुल की स्थिति और घर-घर तलाशी के बारे में किया सवाल
वहीं इस न्यूज एंकर की हिम्मत के बारे में  टेलीविजन ने अपने ट्विटर अकाउट पर पोस्ट शेयर लिखा कि इस कार्यक्रम में, मेजबान बेहेष्ट अरगंड ने तालिबान की मीडिया टीम के एक करीबी सदस्य मावलवी अब्दुलहक हेमाद से काबुल की स्थिति और शहर में घर-घर की तलाशी के बारे में इंटरव्यू लिया। 

 महिला पत्रकार की इस इंटरव्यू को बताया ऐतिहासिक
वहीं इसके साथ ही एक ट्वीट में एक अन्य पत्रकार मैथ्यू ऐकिन्स ने भी अफगानिस्तान की इस महिला पत्रकार की तारीफ की।उन्होंवे लिखा कि यह उल्लेखनीय, ऐतिहासिक, उत्साहजनक है। 

PunjabKesari

इस तरह के इंटरव्यू दुर्लभ थे लेकिन यह पहली बार नहीं था 
वहीं, अफगानिस्तान के पर्यवेक्षकों (supervisors) ने कहा कि हालांकि इस तरह के इंटरव्यू दुर्लभ थे, यह पहली बार नहीं था जब तालिबान ने सार्वजनिक रूप से महिला पत्रकारों के साथ बातचीत की थी, यहां तक ​​कि समूह ने बहिष्कार की नीति का प्रचार किया जो महिलाओं को अधिकारों और शिक्षा से वंचित करता है।

पुरुष तालिबान प्रतिनिधिमंडल में महिला सदस्य भी थीं शामिल 
इसके अलावा शांति वार्ता में भाग लेने वाले सभी पुरुष तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने अफगान सरकार की एक टीम के साथ भी बातचीत की जिसमें कुछ महिला सदस्य भी शामिल थीं। उस दौरान उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों के लिए उनके अधिग्रहण का क्या मतलब हो सकता है, इस बारे में आशंकाओं को दूर करने के एक स्पष्ट प्रयास में, विद्रोही समूह ने महिलाओं से अपनी सरकार में शामिल होने का भी आग्रह किया है।

Related News