महिलाएं स्किन को ग्लोइंग और बेदाग रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनमें पाए जाने वाले कैमिकल पदार्थ त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आप घरेलू नुस्खे इस्तेमाल करके त्वचा की डेड स्किन से राहत पा सकते हैं। कॉफी का इस्तेमाल करके आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ सकती है। आज अंतराराष्ट्रीय स्तर पर कॉफी डे मनाया जा रहा है। तो चलिए आपको आज इस मौके पर ऐसे कुछ मास्क बताते हैं जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद होंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
चेहरे की टैन होगी साफ
चेहरे की टैन से राहत पाने के लिए आप कॉफी फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व टैन निकालने में सहायता करते हैं।
सामग्री
कॉफी - 3 चम्मच
दही - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी डालें।
. इसके बाद इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं और दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
. मिश्रण को 10-15 मिनट के लिए त्वचा पर लगाएं।
. इस फेस पैक से स्किन पर ग्लो भी आएगा और त्वचा का टैन भी दूर होगा।
डीप क्लींजिग के लिए मास्क
चेहरे की डीप क्लींजिंग के लिए भी आप कॉफी और शहद से बने फैसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है और त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर करता है। इसमें पाया जाने वाला शहद स्किन को हाइड्रेट भी करता है।
सामग्री
कॉफी - 3 चम्मच
नींबू - 2-3 बूंदे
गुलाब जल - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कटोरी में कॉफी डालें।
. इसके बाद इसमें नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसमें गुलाब जल डालें।
. तीनों चीजों के मिश्रण को त्वचा पर लगाएं।
. 15-20 मिनट के बाद त्वचा का सादे पानी से धो लें।
डेड स्किन के लिए स्क्रब
डेड स्किन से राहत पाने के लिए आप कॉफी से बना स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
जैतून का तेल - 3 चम्मच
कॉफी - 2 चम्मच
ब्राउन शुगर- 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी डालें।
. इसके बाद इसमें ब्राउन शुगर मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें ।
. इसमें जैतून के तेल की बूंदे मिलाएं।
. मिश्रण के साथ चेहरे की 10 मिनट के लिए मसाज करें।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
पिपंल्स से मिलेगी राहत
पिपंल्स से राहत पाने के लिए आप कॉफी से बना फेसमास्क लगा सकते हैं। इससे त्वचा के पिंपल्स भी दूर होंगे और नैचुरल ग्लो भी आएगा।
सामग्री
मुल्तानी मिट्टी - 3 चम्मच
कॉफी पाउडर - 4 चम्मच
ग्रीन टी - 3 चम्मच
कच्चा दूध - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी पाउडर डालें।
. इसके बाद इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें।
. इसमें ग्रीन टी मिलाएं।
. सारी चीजों को मिक्स करें और इसमें कच्चा दूध मिलाएं।
. पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें और फिर अपने चेहरे पर लगाएं।
. 10 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।