23 DECMONDAY2024 3:26:54 AM
Nari

अमिताभ के बंगले 'जलसा' में डेरा डाले बैठा है चमगादड़,  बिग बी बोले- डरा हुआ है मेरा परिवार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 27 Oct, 2021 11:47 AM
अमिताभ के बंगले 'जलसा' में डेरा डाले बैठा है चमगादड़,  बिग बी बोले- डरा हुआ है मेरा परिवार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार इस समय भारी परेशानी का सामना कर रह हैं। दरअसल बिग बी के  बंगले जलसा में एक बार फिर चमगादड़ों ने अटैक कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ब्लॉग में   इसकी जानकारी देते हुए बताया कि- सब तरकीब आजमा ली कुछ नहीं हाे रहा है, हम सब बेहद डरे हुए हैं। 

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा-  ‘रोज रात तक काम करना चालू है। ऐसे में जल्दी सो जाता हूं। उन्होंने बताया कि  वह दुबई एक्सपो के केंपेंग की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान उन्हाेने चमगादड़ का जिक्र करते हुए बताया कि- सावधानी बरतने के बाद भी कल फिर इससे सामना हुआ। सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने के बाद भी इससे  छुटकारा नही मिला, परिवार बहुत डरा हुआ है। 

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि-  आपके पास कुछ नया है जो हमने आज तक ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमारे सामने लाएं। हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्व‍िड छ‍िड़का, eucalyptus के तेल का सभी जगह छ‍िड़काव किया,  लेकिन आप लोगों के पास इससे हटकर कुछ और है तो उस बारे में सोचा जा सकता है, बताइएगा। 

PunjabKesari

इससे पहले भी आमिताभ के घर में चमगादड़ों का अटैक हो चुका है। उन्होंने तब ट्वीट कर लिखा था- , 'जूरी के देवियों और सज्जनों, इस घंटे की खबर...ब्रेकिंग न्यूज...क्या आप यकीन करेंगे। एक चमगादड़ जलसा में तीसरे फ्लोर पर मेरे कमरे में घुस आया। बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला। कोरोना पीछा छोड़ ही नहीं रहा।'

PunjabKesari

Related News