05 DECFRIDAY2025 4:03:44 PM
Nari

Irrfan Khan के बेटे का रोते हुए वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 04 May, 2025 01:29 PM
Irrfan Khan के बेटे का रोते हुए वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट

नारी डेस्क: एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में बाबिल बॉलीवुड इंडस्ट्री पर जमकर आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने इस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल चुका था।

बॉलीवुड को बताया "नकली"

बाबिल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर रेडिट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबिल अपनी आंखों में आंसू लिए, काफी इमोशनल अंदाज में बॉलीवुड के बारे में बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि बॉलीवुड एक “बहुत बकवास और नकली” इंडस्ट्री है, जो अंदर से सड़ चुकी है। बाबिल ने कई बॉलीवुड सितारों का नाम लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से उन पर निशाना साधा। उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे स्टार्स का नाम लिया और कहा कि ये लोग दिखावे में लगे हुए हैं और इंडस्ट्री को गंदा बना रहे हैं।

His PR is gonna have a hard time tomorrow
byu/Anxious_Scratch2449 inBollyBlindsNGossip

इसके अलावा, बाबिल ने अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए बॉलीवुड को “सबसे नकली इंडस्ट्री” करार दिया। उन्होंने कहा, "यह इंडस्ट्री सबसे नकली और सबसे फेक है, जिसका मैं कभी हिस्सा रहा हूं।" हालांकि, बाबिल ने यह भी कहा कि कुछ लोग अब भी इस इंडस्ट्री को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और वह खुद भी इसके लिए बहुत कुछ देना चाहते हैं।

ये भी पढ़े: प्रेग्नेंसी के बीच Kiara Advani का मेट गाला डेब्यू, Diljit भी होगे पहली बार शामिल

फैंस ने जताई चिंता

बाबिल के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए हैं। कई फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि बाबिल शायद गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। कुछ ने बाबिल के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर एक भावुक कविता लिखी थी। एक फैन ने लिखा, "यह लड़का अंदर से बहुत टूटा हुआ है। उम्मीद है उसे शांति और मदद मिले।"

PunjabKesari

बाबिल खान का वर्कफ्रंट

बाबिल खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2022 में फिल्म 'कला' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'फ्राइडे नाइट प्लान', 'द रेलवे मेन', और हाल ही में रिलीज हुई ZEE5 की फिल्म 'लॉगआउट' में नजर आए थे। उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और दर्शकों ने उनकी प्रस्तुति को पसंद किया।

बाबिल खान का यह वीडियो उनकी भावनाओं का स्पष्ट संकेत है, और उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ा दी है। बाबिल का यह कदम इंडस्ट्री की कड़ी सच्चाई को सामने लाता है, और शायद वह इसे बेहतर बनाने के लिए आगे कदम बढ़ाएंगे।

 

Related News