
नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों दो बड़ी बातों को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ वो अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारियों में जुटी हैं तो दूसरी ओर वह मेट गाला 2025 में अपना धमाकेदार डेब्यू करने जा रही हैं। कियारा के लिए यह एक बेहद खास मौका है क्योंकि वो अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी इतने बड़े फैशन प्लेटफॉर्म पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में करेंगे पहली परफॉर्मेंस
इस खास इवेंट में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी पहली बार परफॉर्म करते नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स की झलकियों ने फैंस के बीच पहले ही काफी उत्साह भर दिया है। इनकी मौजूदगी से मेट गाला में भारतीय संस्कृति और टैलेंट की दमदार झलक देखने को मिलेगी।
न्यूयॉर्क पहुंचते ही कियारा ने शेयर की पहली झलक
मेट गाला में हिस्सा लेने के लिए कियारा आडवाणी न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। जैसे ही उन्होंने वहां के होटल में चेक-इन किया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीर शेयर की। इस फोटो में एक खूबसूरत टेबल नजर आ रही है, जिस पर गुलाबी गुलाब, चॉकलेट्स और एक डॉल के आकार का केक रखा हुआ है। इस डॉल ने काले गाउन और मोतियों का सेट पहन रखा है। साथ ही टेबल पर एक किताब रखी थी जिसका नाम है – The Met Gala, जिस पर मेट गाला की आइकॉनिक सीढ़ियों की तस्वीर छपी हुई है।

ग्लोबल स्टेज पर कियारा की बढ़ती पहचान
पिछले साल कियारा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में ‘वीमेन इन सिनेमा’ गाला डिनर में शामिल होकर इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब मेट गाला जैसे बड़े फैशन इवेंट में उनकी भागीदारी उनकी ग्लोबल अपील को और भी मजबूत करती है। कियारा से पहले भी प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे सितारे मेट गाला में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपने लुक्स से ग्लोबल फैशन की दुनिया में छा गए थे।
दिलजीत दोसांझ की स्टाइलिश एंट्री
दिलजीत दोसांझ ने भी अपने मेट गाला डेब्यू की पुष्टि सोशल मीडिया के जरिए की है। उन्होंने न्यूयॉर्क से दो फोटो शेयर कीं। पहली फोटो के कैप्शन में लिखा था "First Time"

और दूसरी फोटो में एक सफेद कपड़े के बॉक्स पर लिखा था – "Met Gala"। इन पोस्ट्स से यह साफ हो गया है कि दिलजीत भी मेट गाला 2025 में हिस्सा लेंगे और अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को एंटरटेन करेंगे।

प्रेग्नेंसी में भी एक्टिव हैं कियारा
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फरवरी 2025 में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने एक पोस्ट में सफेद बेबी सॉक्स की तस्वीर शेयर कर लिखा था – “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा।” इसके बाद से कियारा ने खुद को ज्यादा लाइमलाइट से दूर रखा और सिर्फ कुछ खास मौकों पर ही पब्लिक में नजर आईं।
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट से शुरू हुई थी और फिर उन्होंने राजस्थान में शादी की थी।
कियारा आडवाणी इस वक्त अपनी जिंदगी के दो सबसे खास पहलुओं पर फोकस कर रही हैं एक ओर वो मां बनने की खुशी को संजो रही हैं, और दूसरी ओर अपने करियर को इंटरनेशनल लेवल पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही हैं। मेट गाला 2025 में उनका डेब्यू सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है कि महिलाएं किसी भी दौर में अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।