22 DECSUNDAY2024 10:20:26 PM
Nari

आयुष्मान और ताहिरा ने फैंस को दी गुड न्यूज, फोटो शेयर कर लिखा- It's a Girl

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Dec, 2020 12:32 PM
आयुष्मान और ताहिरा ने फैंस को दी गुड न्यूज, फोटो शेयर कर लिखा- It's a Girl

बॉलीवुड के फेवरेट कपल आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। दोनों एक-दूसरे को प्यार के साथ-साथ एक दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं। इसके अलावा यह कपल आए दिन अपनी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अब इस कपल ने एक फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। ताहिरा ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज देते हुए बताया कि उनके घर नन्हा मेहमान आया है। 

PunjabKesari

ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर उस नन्हें मेहमान की तस्वीर शेयर की है। कपल के घर आया वो मेहमान एक छोटी सा पपी  (Puppy) है। इसके साथ ही ताहिरा ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे परिवार का सबसे नया सदस्य। यह एक लड़की है और इसका नाम पीनट है। मेरे हेयर एक्सटेंशन के जैसे ही पीनट की भी एक कहानी है। जिस व्यक्ति ने हमें पीनट तक पहुंचाने में मदद की उसने मुझे बताया कि लोग हमेशा सबसे पहले लड़कों को चुनते हैं। पीनट का भाई कितना भी प्यारा क्यों न हो मैं उसे दूसरी पसंद नहीं बनने देना चाहती।' 

 

ताहिरा के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद उनके देवर एक्टर अपारशक्ति खुराना ने कमेंट किया है। अपारशक्ति खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा, 'परिवार के नए सदस्य का स्वागत करने के लिए मैं जल्द ही घर आ रहा हूं।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि आयुष्मान और ताहिरा एक दूसरे को बचपन से जानते हैं और वह कॉलेज दिनों में भी साथ थे। इसके बाद लंबे समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। वहीं फैंस भी इस जोड़ी को खूब प्यार करते हैं।

Related News