24 MARMONDAY2025 8:06:29 AM
Nari

अश्लील जोक्स पर महाराष्ट्र साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई,समय रैना और रणवीर की मुसीबतें बढ़ीं

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 Feb, 2025 12:35 PM

 नारी डेस्क: समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के कारण जांच चल रही है। दोनों को साइबर सेल द्वारा समन भेजे गए हैं और उनसे मामले में पेश होने के लिए कहा गया है। समय रैना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान देने की अपील की थी, लेकिन इसे ठुकरा दिया गया है। वहीं, रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।

समय रैना की मुश्किलें

समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से अनुरोध किया था कि उनका बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया जाए, क्योंकि वह इस समय देश से बाहर हैं। हालांकि, साइबर सेल ने यह अपील ठुकरा दी और समय रैना को 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल में खुद आकर अपना बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया। इससे पहले भी, साइबर सेल ने उन्हें समन भेजा था और कहा था कि वह 17 फरवरी को पेश हों, लेकिन रैना के वकील ने बताया कि वह 17 मार्च को वापस लौटेंगे। इसके बाद, साइबर सेल ने 18 फरवरी को समय रैना से पेश होने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें

 रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्होंने शो में 'अश्लील जोक्स' कहे थे, पहले ही दो बार माफी मांग चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें राहत नहीं मिली है। महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें समन भेजा है और 24 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। रणवीर पहले भी पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे थे, और अब नए समन में उन्हें साइबर सेल में पेश होने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  26 फरवरी तक स्टेशन बंद, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल... प्रयागराज जाने से पहले जानें जरूरी अपडेट

अन्य मेहमानों को समन भेजने की तैयारी

साइबर पुलिस ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में शामिल 40 लोगों की पहचान की है, जिनके खिलाफ जांच चल रही है। शो के जज सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा, शो में शामिल अन्य मेहमानों जैसे राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल, और अन्य को भी समन भेजने की तैयारी की जा रही है। साइबर पुलिस उन सभी मेहमानों के एपिसोड की जांच कर रही है, जिन्होंने शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

शो की शूटिंग रुक सकती है

 महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग को रोकने के लिए कह सकती है। यह भी संभव है कि शो के प्रायोजकों से पूछताछ की जाए। इस मामले में, राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी आरोपियों को समन भेजा है और इस मामले की कड़ी निंदा की है। आयोग के अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत उपयोग है।

इस मामले में शो के प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है और दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
 

 

Related News