22 DECSUNDAY2024 11:05:50 PM
Nari

खुद पर बने रोस्ट वीडियो को देख भड़के अरमान मलिक, यूट्यूबर को मारने पहुंचे  हरिद्वार

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2024 05:13 PM
खुद पर बने रोस्ट वीडियो को देख भड़के अरमान मलिक, यूट्यूबर को मारने पहुंचे  हरिद्वार

नारी डेस्क: यूट्यूबर और बिग बॉस में कंटेस्टेंट रहे अरमान मलिक और विवाद का गहरा नाता है। दो पत्नियों काे लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाला यूट्यूबर अब गुंडागर्दी पर उतर आया है। वह उनका मजाक उड़ाने वाले शख्स के घर पहुंच गए और जमकर मारपीट की। आरोप है कि इस शख्स ने अरमान मलिक और उनके परिवार पर भद्दे कमेंट किए थे। 

PunjabKesari
यह पूरा मामला है हरिद्वार के ज्वालापुर का। आरोप है कि बुधवार देर रात अरमान अपने कुछ दोस्तों के साथ हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे और वहां एक दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट की। दरअसल सौरभ ने अरमान मलिक पर एक रोस्ट वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया था। खुद का मजाक उड़ता देख अरमान खुद पर काबू नहीं कर पाए और इस यूट्यूबर से बदला लेने उसके घर पहुंच गए। 

PunjabKesari
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो अरमान ने बताया कि सौरभ के वीडियो में उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे वह बेहद गुस्साे में आ गए थे। इसपर पुलिस ने अरमान को सख्त हिदायत दी कि घर में घुसकर हिंसा करना कानून के खिलाफ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है, बल्कि दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया गया है।

PunjabKesari
अभद्र टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर ने चंडीगढ़ में भी केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि अरमान मलिक शूटिंग करने हरिद्वार आए थे, जहां उन्हें यूट्यूबर सौरभ के घर का पता चला। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ वहां जा पहुंचे।सोशल मीडिया पर यूट्यूबर अरमान मलिक दो पत्नियों को लेकर मशहूर रहे हैं।

Related News