23 DECMONDAY2024 4:06:38 AM
Nari

अर्जुन रामपाल की लाडली ने किया रैंप डेब्यू, गजब का Confidence देख एक्टर के साथ- साथ लोग भी हुए हैरान

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 31 Mar, 2023 02:01 PM
अर्जुन रामपाल की लाडली ने किया रैंप डेब्यू, गजब का Confidence देख एक्टर के साथ- साथ लोग भी हुए हैरान

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के लुक्स और स्टाइल से हर कोई वाकिफ है। इस उम्र में भी वह काफी हैंडसम लगते हैं। एक्टर की तरह उनकी बेटी भी ग्लैमर और स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है। अपने पहले रैंप वॉक में ही अर्जुन की लाडली ने बता दिया है कि वह आगे जाकर स्टार किड्स को   टक्कर दे सकती हैं।

PunjabKesari
दरअसल अर्जुन की बेटी मायरा रामपाल की खूबसूरती के चर्चे तो पहले ही होते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी अदाओं ने लोगों का दिल जीतने का काम किया। मायरा ने हाल ही में  एक लग्जरी ब्रांड के लिए हुए फैशन शो में रैंप पर डेब्यू किया, जिसे लेकर उनके पिता बेहद खुश हैं।

PunjabKesari
अर्जुन रामपाल ने बेटी मायरा के रैंपवॉक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'आज मेरी प्रिसेंज ने रनवे पर डेब्यू किया। बेस्ट चीज यह है कि उसने यह सब अपनी योग्यता के दम पर हासिल किया। ऑडिशन से लेकर फिटिंग तक, मुश्किल कॉम्पटिशन के हर लेवल को पार कर वह यहां तक पहुंची। हम सभी को उस पर गर्व है।'

PunjabKesari
इस तस्वीरों में देख सकते हैं कि पिंक आउटफिट में मायरा बड़े ही Confidence के साथ रैंप पर वाॅक कर रही है। उन्हें देखकर लगता ही नहीं किवह पली बार रैंप पर उतरी है। अर्जुन के साथ- साथ बाकी लोगों को भी उन पर गर्व हो रहा है। 

PunjabKesari
बता दें कि पहले शादी से अभिनेता अर्जुन रामपाल की दो बेटियां हैं माहिका रामपाल और मायरा रामपाल। अपनी बेटियों के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद शानदार है। उनकी छोटी बेटी  मायरा की बात करें तो कहा जाता है कि उन्हें एक्टिंग टैलेंट अपने पिता अर्जुन रामपाल से विरासत में मिला है। हालांकि मम्मी मेहर जेसिया की तरह ही  मायरा की दिलचस्पी मॉडलिंग में है।

PunjabKesari
खास बात यह है कि मायरा रामपाल खुद अपने दम पर आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने  मॉडलिंग के लिए अर्जुन रामपाल या मॉम मेहर की बिल्कुल भी मदद नहीं ली। याद हो कि अर्जुन रामपाल ने एक्स मॉडल मेहर जेसिया से 1998 में शादी की थी,  2019 में दोनों ने 21 साल की शादी को खत्म कर तलाक ले लिया था। 
 

Related News