22 DECSUNDAY2024 5:19:11 PM
Nari

मलाइका से अलग होने के बाद अर्जुन ने बनवाया  टैटू, लिखा- ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ अब भी है

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 21 Nov, 2024 01:53 PM
मलाइका से अलग होने के बाद अर्जुन ने बनवाया  टैटू, लिखा- ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ अब भी है

नारी डेस्क:  यह बात तो सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर अपनी दिवंगत मां मोना कपूर के बेहद करीब हैं। अब उन्होंने अपनी मां की याद में जो किया उसे देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। मलाइका आरोड़ा से अलग होने के बाद उनका ये नया पोस्ट कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गया है। आप भी देखिए क्या है इसमें खास। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


अर्जुन कपूर ने कुछ देर पहले अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से सभी का ध्यान खींचा लिया। उन्होंने 'रब राखा' का टैटू बनवाया है, जिसकी तस्वीर शेयर कर लिखा-  रब राखा - भगवान तुम्हारे साथ रहें। मेरी मां हमेशा यही कहती थीं - अच्छे और बुरे समय में। आज भी, ऐसा लगता है कि वह यहीं मेरे साथ हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं, मुझ पर नज़र रख रही हैं।

PunjabKesari
अर्जुन कपूर ने आगे लिखा- मैंने यह टैटू 'सिंघम अगेन' की रिलीज की पूर्व संध्या पर बनवाया था, और अब जब मैं इस नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं, तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की एक योजना है। मुझे विश्वास सिखाने के लिए धन्यवाद मां।

PunjabKesari
इस साल जनवरी में अर्जुन ने एक और टैटू बनवाया था, यह एक फीनिक्स टैटू था जिसने बहुत ध्यान आकर्षित किया।  उस समय उन्होंने लिखा था- "हम जो थे, उसकी राख से ही हम वह बन सकते हैं जो हमें बनना है। #राइजिंगफ्रॉमदएशेज #इंक्ड #2024"। दो साल पहले, अर्जुन ने अपने फेसबुक पोस्ट में उल्लेख किया था कि टैटू उनके लिए 'अभिव्यक्ति का एक रूप' है।

Related News