22 DECSUNDAY2024 8:03:43 AM
Nari

स्ट्रेच मार्क्स से लेकर स्किन की ड्राइनेस को चुटकियों में रिमूव करता है Organ Oil, जानें इसके अन्य फायदे

  • Edited By Anu Malhotra,
  • Updated: 19 Jul, 2021 01:07 PM
स्ट्रेच मार्क्स से लेकर स्किन की ड्राइनेस को चुटकियों में रिमूव करता है Organ Oil, जानें इसके अन्य फायदे

अकसर बदलते मौसम में स्किन से संबंधित कई तरह की प्रॉब्‍लम शुरू हो जाती हैं। जिसके लिए महिलाएं अकसर घरेलू नुस्खों का सहारा लेती हैं। स्किन को सुंदर और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के घरेलू उपचारों का इस्तेमाल करती हैं, जिसका असर भी देखने को मिलता है लेकिन लंबे समय तक त्वचा की सुंदरता को बरकरार रखना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है। 

ऑर्गन ऑयल का होता है कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट में मुख्‍य इंग्रेडिएंट के रूप में इस्तेमाल
ऐसे में आज हम आपकों त्वचा को लंबे समय कर सुंदर और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए एक शानदार टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं ऑर्गन ऑयल की जो स्किन को हेल्दी और साफ्ट बनाएं रखने में बेहद कारगार है।  आपको बता दें कि इसका प्रयोग कई कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍ट में मुख्‍य इंग्रेडिएंट के रूप में किया जा रहा हैं।  

PunjabKesari

कई फेशियल ऑयल से कारगार है आर्गन ऑयल
हालांकि बाजार में कई तरह के फेशियल ऑयल मौजूद हैं जिनमें ऑलिव ऑयल, एवोकाडो ऑयल और जोजोबा ऑयल आदि शामिल है, इनमें से कुछ ऑयल हैं जो आयली स्किन के लिए होते है तो कुछ ड्राई स्किन के लिए, जबकि आर्गन ऑयल हर तरह की त्‍वचा के लिए उपयोगी है। इसमें विटामिन ई और फैटी एसिड भरपूर होता है जो त्वचा पर संजीवनी के तौर पर काम करता है। आईए जानते हैं इसके फायदों के बारे में- 

PunjabKesari

-आर्गन ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा को सनबर्न से बचाता हैं और डैमेज स्किन को ठीक करता है।

-इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन में होने वाली जलन, खुजली, रैशेज आदि में राहत देते हैं।

-इसमें मौजूद कई कॉम्पोनेन्ट्स सन डैमेज से हुई टैनिंग को दूर करता है और अन्य स्किन प्रोबल्म्स को भी ठीक करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

-यह स्किन एजिंग की समस्या से भी त्‍वचा को बचाता है, इसके अलावा त्वचा को रैशेज और ड्राइनेस से भी बचाने में मदद करता है। 

-यह आपकी त्वचा को साफ्ट और चिकना बनाए रखने में मदद करता है, इसके अलावा स्किन इलास्टिसिटी को भी बनाए रखने में मदद करता है।

-यह महिलाओं के स्ट्रेच मार्क्स को भी दूर करता है। इतना ही नहीं स्किन की इलास्टिसिटी को बी बरकरार रखने में मदद करता है।

PunjabKesari

-अगर आप इसका नियमित रूप से चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं तो एक्सफोलिएट कर आप डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव कर सकते हैं।

-आर्गन ऑयल आपकी त्वचा के लिए एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है जो स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। 

-आर्गन ऑयल  में मौजुद विटामिन-ई और फैटी एसिड स्किन को नैचुरली बूस्ट करता है और ड्राई स्किन की प्राब्लम को दूर करता है।

Related News