13 JANMONDAY2025 8:07:08 AM
Nari

पुणे में लाइव शो को बंद करवाने पर AR Rehman ने ली चुटकी! दिया पुलिस को करारा जवाब

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 02 May, 2023 02:34 PM
पुणे में लाइव शो को बंद करवाने पर AR Rehman ने ली चुटकी! दिया पुलिस को करारा जवाब

एआर रहमान देश के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। उन्होंने ऑस्कर भी जीता है। कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके सिंगर का हाल ही में पुणे में कॉन्सर्ट पुलिस द्वारा रोक गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके सिंगर के फैंस भड़क गए हैं। वहीं अब इस पूरे मामले पर सोशल मीडिया पर रहमान ने रिएक्शन दिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रात के 10 बजे के बाद गाने-बजाने की इजाजत नहीं है, इस वजह से ऐसा करना पड़ा।

PunjabKesari

एआर रहमान ने दिया जवाब

अब एआर रहमान ने  पुणे वाले मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'क्या हम सभी के पास कल मंच पर "रॉकस्टार" पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे... पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है।'

PunjabKesari

मालूम हो कि 'रॉकस्टार' के गाने 'साडा हक' में देखा गया था कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस आती है और उनका प्रोग्राम रोक देती है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान हैं।
 

Related News