चेहरे की खूबसूरती से बढ़कर आज के दौर में कुछ भी नहीं है। इसके लिए कई तरह की क्रीम, महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अब आपको बाहर के महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अपनी त्वचा को निखारने के लिए आप चेहरे पर संतरे के छिलके अप्लाई कर सकती है। बता दें कि संतरा में विटामिन सी पाया जाता है। यह विटामिन त्वचा के लिए लाभकारी है। आप पैक के रूप में संतरे के छिलके का उपयोग कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
गुलाब जल - 2 चम्मच
संतरे के छिलके - थोड़े से
क्या करें?
सबसे पहले संतरे के छिलके को मिक्सी में पीस लें।
अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
अब इसे अच्छे से मिला लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रब करें।
चेहरे को रगड़ने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
कम से कम 3-5 मिनट तक चेहरे को रब करने के बाद त्वचा को साफ कर लें।
इस पेस्ट को हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं और निखार देखें।
केसर का करें इस्तेमाल
ग्लोइंग स्किन के लिए आप त्वचा पर केसर का प्रयोग भी कर सकती है। तो चलिए जानते है केसर को कैसे अप्लाई करना है।
क्या चाहिए?
केसर
शहद -1 चम्मच
क्या करें?
1 चम्मच शहद में थोड़ा सा केसर डालें।
केसर को कुछ देर शहद में भिगने दें।
इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले चेहरे और गर्दन पर केसर का पेस्ट लगाएं।
फिर 10 मिनट बाद फेस क्लीन कर लें।
ध्यान रहे चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।
इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर जरूर लगाएं।
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के फायदे
1 स्किन ड्राई है तो चेहरे पर शहद लगाने से आपको फायदा होगा। साथ ही आपकी त्वचा मॉइश्चराइज भी रहेगी।
2 केसर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासे की समस्या को कम करता है।
3 किसी चीज के रिएक्शन के कारण अगर आपका चेहरा लाल पड़ गया है तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रेडनेस को कम करने में मदद करता है।