20 JULSUNDAY2025 5:28:55 AM
Nari

लग्ज़री कारें, हेलिकॉप्टर व प्राइवेट जेट... Ambani के अलावा ये परिवार भी है बेहद Powerful

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jun, 2025 04:09 PM
लग्ज़री कारें, हेलिकॉप्टर व प्राइवेट जेट... Ambani के अलावा ये परिवार भी है बेहद Powerful

एशिया में सबसे ज़्यादा अरबपति भारत में हैं। इन लोगाें ने प्रौद्योगिकी, वित्त और रियल एस्टेट सहित विभिन्न उद्योगों के माध्यम से विशाल संपत्ति अर्जित की है। इसी तर्ज पर आज हम  बात करेंगे पूनावाला परिवार की, जो फार्मास्यूटिकल्स, हॉर्स-ब्रीडिंग और रियल एस्टेट में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। साइरस पूनावाला ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष साइरस पूनावाला न केवल पुणे के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, बल्कि Forbes India Billionaires की लेटेस्ट सूची के अनुसार भारत के छठवें सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। चलिए जानते हैं इस परिवार के बारे में विस्तार से। 

PunjabKesari
1966 में की SII की स्थापना 

साइरस पूनावाला ने उन्होंने 1966 में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की स्थापना की, जो आज दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है, जो सालाना 1.5 बिलियन डोज़ देता है। उन्हें 2005 में Padma Shri सम्मान से नवाज़ा गया। 2024 में उनका कुल संपत्ति अनुमानित ₹2,89,900 करोड़ ($35 बिलियन) है, जिसमें SII का मूल्यांकन ₹2,04,300 करोड़ से भी अधिक है। सीरम इंस्टीट्यूट में उनका नेतृत्व तब और मजबूत हुआ जब साइरस के बेटे अदार पूनावाला ने 2011 में सीईओ का पद संभाला। अदार ने पारिवारिक विरासत को जारी रखा है, कंपनी की पहुंच और प्रभाव का विस्तार किया है। 


इस हवेली में रहता है ये परिवार

सायरस पूनावाला के पुत्र, 2011 से SII के CEO हैं और Poonawalla Fincorp के भी अध्यक्ष हैं। आदर पूनावाला की पत्नी, SII की कार्यकारी निदेशक और विल्लू पूनावाला फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, उनकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग ₹660 करोड़ है। पूनावाला परिवार का घर का नाम  लिंकन हाउस है जो मुंबई के ब्रीच कैंडी इलाके में स्थित है।  यह हवेली मूल रूप से 1933 में ब्रिटिश वास्तुकार क्लाउड बैटली द्वारा डिजाइन की गई थी और 1957 तक अमेरिकी सरकार के पास पट्टे पर थी, जिन्होंने इसे मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के रूप में इस्तेमाल किया था। 2015 में, साइरस पूनावाला ने हवेली को खरीदा और यह अब पूनावाला परिवार की संपत्ति है। 

PunjabKesari
सबसे प्रभावशाली परिवार है पूनावाला परिवार

उनका प्रमुख निवास पुणे में एक शानदार 247 एकड़ का स्टड फार्महाउस है, जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपये है, जो विशिष्टता और लग्जरी के प्रति उनके झुकाव को दर्शाता है। लग्ज़री कारें, यूरोपीय पेंटिंग्स, निजी थिएटर, हेलिकॉप्टर व प्राइवेट जेट इस परिवार का हिस्सा है। इस परिवार को भारत का सबसे अमीर और प्रभावशाली परिवार बनाता है। पूनावाला परिवार ने एक पुराने हॉर्स-ब्रीडिंग व्यवसाय से वैक्सीन उत्पादन, पैशन निवेश, रियल एस्टेट और मनोरंजन तक अपनी पहुंच बनाई है। सायरस पूनावाला की नींव पर आदर और नताशा ने इसे आधुनिक ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, यह एक ऐसी संपन्न और ग्लोबली प्रभावशाली परिवार की कहानी है जो अब जीवन के हर क्षेत्र में अपनी पहचान मजबूत कर चुकी है।

Related News