22 NOVFRIDAY2024 4:54:53 PM
Nari

विराट-अनुष्का की निजी जिंदगी पर सुनील गावस्कर ने किया कमेंट, भड़की एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 25 Sep, 2020 09:14 PM
विराट-अनुष्का की निजी जिंदगी पर सुनील गावस्कर ने किया कमेंट, भड़की एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

आईपीएल 2020 का आगाज हो चुका है। बीते दिन किंगस इलेवन पंजाब और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलोर आपस में भिड़े। लेकिन इस मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। जिस वजह से उनके फैंस काफी निराश दिखाई दिए। मैच में विराट का प्रदर्शन देख कमेंटरी बाॅक्स में बैठे सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर पर निशाना साधते हुए उनकी निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी कर डाली। 

सुनील गावस्कर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था, 'वे (विराट कोहली) जानते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करेंगे उसी से वो बेहतर बन सकते हैं। अब लाॅकडाउन में जो अनु्ष्का की बाॅलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने वो दिखाई दे रही है। वो वीडियो देखिए इससे तो कुछ नहीं बनना है।' इस टिप्पणी के बाद कुछ लोगों ने  सुनील गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने तक की मांग कर दी। 

PunjabKesari

वहीं एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर के इस बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वह लिखती हैं, 'मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका संदेश विचलित करने वाला है, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने एक पत्नी पर इस तरह का बयान देने के बारे में क्यों सोचा और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया? मुझे यकीन है कि पिछले कुछ वर्षों में आपने खेल पर टिप्पणी करते हुए हर क्रिकेटर के निजी जीवन का सम्मान किया है। क्या आपको नहीं लगता कि हमारे साथ भी ऐसा होना चाहिए।'

PunjabKesari

अनुष्का आगे कहती हैं, 'मुझे यकीन है कि कल रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर टिप्पणी करने के लिए आपके दिमाग में कई अन्य शब्द और वाक्य होंगे या फिर आपके शब्द तभी मायने रखते हैं जब उसमें मेरा नाम आएगा। यह 2020 है और चीजें अभी भी मेरे लिए नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह के कमेंट नहीं किए जाएंगे। मिस्टर गावस्कर आप एक दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस खेल में ऊंचा स्ठान रखता है। बस मैं आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे लगा था।'

Related News