19 MAYSUNDAY2024 4:59:35 AM
Nari

अनुपम खेर ने मनाया था पिता की मौत का जश्न, वजह सुन भर आएंगी आंखें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Jan, 2021 12:22 PM
अनुपम खेर ने मनाया था पिता की मौत का जश्न, वजह सुन भर आएंगी आंखें

बाॅलीवुड जाने-माने एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा से चर्चा में रहते हैं। अनुपम ने लाइफ में कई कठिनाइयों को झेलकर अपनी प्रतिभा के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया है। वहीं एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह सामाजिक हो या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा मुद्दा खुलकर अपनी बात रखते हैं। इसी बीच अनुमप खेर ने फैंस के साथ अपने माता-पिता और फिल्म इंडस्ट्री में अपने संघर्षों को शेयर किया है। 

पिता के निधन पर एक्टर ने बुलाया था रॉक बैंड 

PunjabKesari

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पेज से एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ था तो उन्होंने उसका जश्न मनाया था। सुनकर लगा ना झटका...जी हां, एक्टर ने लिखा, 'पापा के निधन के बाद मैं और मां सबसे करीबी दोस्त बन गए। उनके चौथे पर हमने शोक करने की बजाय रंगीन कपड़े पहने और एक रॉक बैंड को आमंत्रित किया। हमने पापा के साथ अपनी मनमोहक यादों को याद किया। मां ने उन्हें याद करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी शादी इतने शानदार आदमी से हुई थी।'

अनुपम खेर की पोस्ट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

37 रुपये लेकर एक्टर बनने आए थे अनुपम 

अनुपम खेर ने आगे बताया, 'हमें अच्छे स्कूल में डालने के लिए मां ने अपने गहनों को बेच दिया था। लेकिन मैं पढ़ाई में कमजोर था इसलिए मां चिंतित रहती थीं।' अनुपम खेर ने कहा कि उनकी शख्सियत को बनाने में सबसे ज्यादा हाथ उनकी मां का है। एक्टर ने आगे बताया, 'मैंने मुंबई में 37 रुपये लेकर एक अभिनेता के रूप में काम किया। कभी-कभी मैं प्लेटफ़ॉर्म पर सो जाता था लेकिन कभी भी मां को नहीं बताया। जब मां बीमार हो गई तो उसने मुझे नहीं बताया। हम ऐसे ही एक-दूसरे की रक्षा करते थे। जब मैंने फिल्में करनी शुरू कीं तो मां ने सीख देते हुए कहा, 'चाहे कितनी भी ऊंची उड़ान भर लो, हमेशा विनम्र रहो।'' 

PunjabKesari

अनुपम खेर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस भी उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। वहीं अगर बात करें एक्टर के वर्कफ्रंट की तो 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर अमेरिकन सीरीज 'न्यू एम्सटर्डम' में नजर आ रहे हैं।

Related News