18 JUNTUESDAY2024 11:29:47 AM
Nari

13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में हैं Kushal Tandon! पोस्ट शेयर कर बोले- 'आप मेरी लाइफ में...'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 18 May, 2024 05:43 PM
13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में हैं Kushal Tandon! पोस्ट शेयर कर बोले- 'आप मेरी लाइफ में...'

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज अपना जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर जहां उनके फैंस उनपर खूब सारा प्यार भरासा रहे हैं, वहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन ने भी  उन्हें स्पेशल तरीके से इस विश किया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा लिखा दिया जिससे फैंस को उनकी डेटिंग की खबरें और पक्की लगने लगी है। दरअसल, उन्होंने एक्ट्रेस को विश करते हुए दिल की बात लिख दी। आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या है एक्टर के पोस्ट में?

कुशाल टंडन ने लिखा बेहद रोमांटिक पोस्ट

कुशाल ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, मेरी ब्यूटीफुल, तुम्हें जन्मदिन की बधाई। आज मैं तुम्हारे लिए सेलिब्रेट कर रहा हूं। तुम वो अविश्वसनीय इंसान हो जिसका मैं जश्न मना रहा हूं।’

PunjabKesari

एक्टर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘आप बहुत दयालु हो और इतने ज्यादा सौम्य हो कि मैं क्या ही कहूं। आप सबका ख्याल रखने वाले हो, आप मजाकिया भी हो और आपके अंदर हर वो क्वालिटी है, जो एक लड़की में होनी चाहिए। आप मेरी लाइफ में हो ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आभारी हूं आपको पाकर। एक साथ कई और जन्मदिन के लिए आपको बधाई।’ 

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट

हालांकि इस पोस्ट पर फिलहाल शिवांगी ने कमेंट नहीं किया। लेकिन यूजर्स ने यहां पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'क्या इसने हिंट दिया है।' 

PunjabKesari

वहीं दूसरे ने कहा- 'हां, ये डेट कर रहे हैं।' वहीं एक तीसरे यूजर ने कहा- 'एक बॉयफ्रेंड ही लड़की के लिए इतना खूबसूरत पोस्ट कर सकता है।'

PunjabKesari

बता दें,  शिवांगी जोशी और कुशाल की पहली मुलाकात एकता कपूर के शो ‘बरसातें: मौसम प्यार का’ पर हुई थी। दोनों शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं।  इसी शो से दोनों के प्यार के चर्चे आने शुरू हो गए, लेकिन दोनों ने इन खबरों को कभी कंफर्म नहीं किया। हालांकि एक्टर का रोमांटिक पोस्ट कहीं न कहीं इस बात का सबूत है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
 

Related News