22 NOVFRIDAY2024 7:08:24 AM
Nari

बालों की ड्राईनेस से मिलेगा तुरंत छुटकारा बस कर लें इस हेयर मास्क का इस्तेमाल

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 18 May, 2024 05:17 PM
बालों की ड्राईनेस से मिलेगा तुरंत छुटकारा बस कर लें इस हेयर मास्क का इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में बालों में ज्यादा पसीना आने के कारण अक्सर हमारे बाल खराब होने शुरू हो जाते हैं, जिस कारण बालों में ड्राईनेस आ जाती है। बालों की हालत को सुधारने के लिए हम बालों पर कई तरह के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है। हम काफी लंबे समय तक कितने भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल क्यों न कर लें लेकिन हमें अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता। ऐसे में हम आपको एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जिसको लगाने के बाद आपके ड्राई हुए बालों में नमी वापिस आ जाएगी और आपके बाल बहुत ही घने और मुलायम हो जाएंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं कोकोनट और केले से बने इस हेयर मास्‍क की। आपको बता दें कि इसे बनाना बेहद आसान है। तो चलिए अब हम इसे बनाने और अप्‍लाई करने के तरीके के बारे में जानते हैं।

PunjabKesari

इस तरह बनाएं नारियल और केले का हेयर मास्क 

सामग्री: नारियल और केला 

व‍िध‍ि: 

- हेयर मास्क बनाने सबसे पहले नारियल का पेस्ट बना लें।
- अब इस नारियल के पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। 
- फिर उसमें एक केले को मैश करके म‍िलाएं।
-अब एक टाइट कंटेनर में इस हेयर मास्क को हफ्ते भर तक स्टोर करके रखें ।
 हेयर मास्‍क को अप्‍लाई करने का सही तरीका
- बालों और स्कैल्प पर हेयर मास्‍क अप्‍लाई करें।

PunjabKesari
- आधे घंटे तक स्कैल्प और बालों पर मास्क को लगा रहने दें। 
-अगर आप चाहे तो सिर के ऊपर एक शॉवर कैप लगा सकते हैं। 
-30 मिनट बाद कैप हटाकर वाॅश कर लें और कंघी करके सीरम का सेवन करें।
-इस हेयर मास्क को लगाने से आपको फ्रिज कंट्रोल करने में मदद म‍िलेगी। 

बालों के लिए किसी वर्दान से कम नहीं है नारियल और केला 

PunjabKesari

नारियल और केला हमारे बालों और स्कैल्प को पोषण देते है और साथ ही  खोया मॉइश्चर लौटाते है। नारियल में विटामिन और मिनरल्स होते है। जो बालों को मजबूती देते है। ऐसे ही केले में भी विटामिन्‍स,पोटेशियम और नेचुरल ऑयल मौजूद होते हैं। जो डैमेज हेयर से छुटकारा देते है। इस मास्क को लगाने से बालों पर रंगत आती है और बाल मुलायम नजर आने लगते हैं।

Related News