23 DECMONDAY2024 7:11:18 AM
Nari

अंकिता ने श्वेता सिंह कीर्ति को किया बर्थडे विश, एक्स की बहन को बताया सबसे अच्छी लड़की

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 16 Nov, 2020 01:32 PM
अंकिता ने श्वेता सिंह कीर्ति को किया बर्थडे विश, एक्स की बहन को बताया सबसे अच्छी लड़की

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बीते 14 नवंबर को 5 महीने हो गए हैं। लेकिन अभी तक इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इस केस की जांच सीबीआई के साथ साथ एनसीबी और ईडी भी कर रही है लेकिन फिलहाल अभी तक सुशांत की मौत की असल वजह सामने नहीं आई। वहीं बीते दिन यानि 15 नवंबर को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जन्मदिन मनाया। इस मौके पर एक्टर के फैंस ने उन्हें बधाई दी। इसी बीच अंकिता लोखंडे ने भी खास अंदाज में श्वेता को बर्थडे विश किया। 

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की थी। जिसमें अंकिता और श्वेता सिंह कीर्ति मस्ती करते हुए नजर आ रही थी। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था, 'सबसे अमेजिंग इंसान और देखभाल करने वाले व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक हो।'

PunjabKesari

अंकिता की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। गौरतलब है कि अंकिता अभी भी सुशांत को भूला नहीं पाई है। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके हैं। वह एक्टर के काफी करीब थी। सुशांत की मौत से अंकिता को काफी सदमा लगा था। वहीं अंकिता इन दिनों विक्की जैन को डेट कर रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

PunjabKesari

बात अगर श्वेता सिंह कीर्ति की करें तो बीते दिनों उन्होंने लोगों से दीवाली सुशांत वाली मनाने की अपील की थी। श्वेता ने ट्विटर पर एक्टर की एक तस्वीर शेयर कर अपील करते हुए लिखा था, 'छोटे, गरीब और जरूरतमंद लोगों से मोमबत्तियां या दीया खरीदें ताकि वे भी त्योहार मना सके। उन लोगों को मिठाइयां बांटें जो खरीद नहीं सकते। मानवता को जीवित रखें और जरूरतमंदों की मदद करें।' इस पोस्ट के साथ श्वेता ने कैप्शन में लिखा था, 'ये दिवाली .... सुशांत वाली। प्रेम को साझा करें और कई लोगों के दिलों में उम्मीद जगाएं। इस दिवाली को सुशांत सिंह राजपूत के अंदाज में मनाएं।'

Related News