22 DECSUNDAY2024 8:43:52 PM
Nari

Ankita Lokhande पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबी बीमारी से हुआ पिता का निधन

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 Aug, 2023 10:01 AM
Ankita Lokhande पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबी बीमारी से हुआ पिता का निधन

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के घर में शोक का माहौल है। एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। 12 अगस्त की देर शाम को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा, जिसके बाद से पूरा परिवार सदमे में है। 

PunjabKesari

लंबे समय से बीमार चल रहे थे शशिकांत लोखंडे

वहीं रिपोर्ट्स हैं कि आज यानि 13 अगस्त को ओशिवारा श्मशान घाट में सुबह 11 बजे उका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें अंकिता के पिता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते पहले भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

PunjabKesari

पिता से बेहद करीब थी अंकिता

अंकिता का अपने पापा से बॉन्ड बहुत स्ट्रांग था।वे अक्सर अपने पापा के साथ वाली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती थीं।  पिछले दिनों फादर्स डे पर उन्होंने अपने पापा के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा था -  'हैप्पी फादर्स डे मेरे पहले हीरो, जो मेरे पिता रहे हैं।  मैं इस समय अपनी फीलिंग्स को सही तरीके से बता नहीं पा रही हूं कि मैं आपके लिए क्या महसूस करती हूं। मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। मैंने आपको कई चीजों के लिए स्ट्रगल करते देखा है, मैं जब छोटी सी बच्ची थी, आपको हमेशा स्ट्रगल करते देखा, लेकिन आपने कभी अपने स्ट्रगल को बच्चों का स्ट्रगल नहीं बनने दिया। उन्हें सबकुछ दिया। मुझे पंख दिए, जिससे मैं उड़ सकूं। आपने मुझे वो सब दिया, जो जिंदगी में मुझे चाहिए था।'

PunjabKesari

वहीं अंकिता की बात करें तो उन्हें ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए रोल अर्चना के लिए जाना जाता है। 

Related News