22 DECSUNDAY2024 4:22:07 PM
Nari

शादी के बाद अंकिता ने मनाया अपना पहला बर्थडे, नाचते- नाचते सो गई  B'day Girl

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Dec, 2021 12:59 PM
शादी के बाद अंकिता ने मनाया अपना पहला बर्थडे, नाचते- नाचते सो गई  B'day Girl

टीवी की चहेती बहू एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई  है। पहले शादी और अब उनके बर्थडे Celebration की तस्वीरें चर्चाओं में बनी हुई है। हमेशा की तरह अंकिता अपने बर्थडे में भी खूब मस्ती करती नजर आई। उनके पति विक्की ने भी इस खास मौके पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

विक्की ने  अपनी और अंकिता की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन। अंक‍िता ने भी पति को शुक्रिया कहते हुए लिखा 'थैंक्यू सो मच मिस्टर जैन।

PunjabKesari

सनसेट के बीच खींची गई इस तस्वीर में पति- पत्नी एक दूसरे में डूबे नजर आ रहे हैं। लोगों को यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है।

PunjabKesari

शादी के बाद अंकिता का पहला  बर्थडे है, ऐसे में उनके दोस्त, पर‍िवारवाले और हसबेंड व‍िक्की ने देर रात केक कटवाया। केक पर मिसेज जैन लिखा हुआ है।  सेलिब्रेशन की तस्वीरें में सभी ब्लैक कलर के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari
वैसे तो अंक‍िता लोखंडे ने शादी के बाद अपना  सरनेम नहीं बदला है लेकिन उनके दोस्त उन्हे मिसेज जैन कहकर ही पुकारते हैं। वहीं इसी बीच एक और वीडियो सामने आई है, जिसमें अंकिता सोती नजर आ रही है। लगता है वह नाच- नाच कर थक गई है। 

Related News