22 DECSUNDAY2024 9:07:36 PM
Nari

करवाचौथ पर स्किन दिखेगी फ्रेश , Ananya Panday से लें मेकअप टिप्स

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 Oct, 2023 10:51 AM
करवाचौथ पर स्किन दिखेगी फ्रेश , Ananya Panday से लें मेकअप टिप्स

एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी क्यूट लुक्स और ऑन दी point परफेक्ट मेकअप के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अपने मेकअप को बहुत ही एलिगेंट ढंग से कैरी करती हैं। हर कोई उनके मेकअप टिप्स को डिकोड करना चाहता है। वहीं करवाचौथ पर भी महिलाएं खूब सजती- संवरती हैं, अगर त्योहार के मौके पर फ्रेश लुक से पति का दिल जीतना चाहती हैं, तो ये मेकअप टिप्स फॉलो करें....


हाइड्रेटिंग फेस मास्क

मेकअप लगाने से स्किन काफी हद तक ड्राई हो जाती है। इसलिए मेकअप लगाने से 15 मिनट पहले एक्ट्रेस हाइड्रेटिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं। मास्क हटाने के बाद एक्ट्रेस फेस को क्लेंजिंग और टोनिंग करती हैं। इसके बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करती हैं और फिर मेकअप अप्लाई करती हैं।

ऐसे मेकअप करें अप्लाई

- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद चेहरे पर प्राइमर लगाएं।

PunjabKesari

- प्राइमर के बाद चेहरे पर मैटिफाइंग फाउंडेशन को अप्लाई करें। मैटिफाइंग को हमेशा ही हल्के हाथों से चेहरे पर थपथपा कर लगाएं।

- हल्के गीले स्पॉन्ज से मैटिफाइंग फाउंडेशन को ब्लेंड करें।

- चेहरे के बाद होंठों पर परफेक्ट टच देने के लिए लाइट कलर के लिप व चीक टिंट को यूज करें।

PunjabKesari

- पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए टिंट का इस्तेमाल करें। लैशेस को हल्के या डार्क मस्कारा से हैवी लुक दें।

PunjabKesari

अनन्या इस बात का भी रखती हैं ध्यान

एक्ट्रेस कई मौकों पर ये बात कह चुकी हैं कि उनकी क्लीयर स्किन का सीक्रेट चेहरे को हमेशा साफ रखना है। एक्ट्रेस पानी और फेसवॉश से चेहरे को दिन में 3 बार धोती हैं। रात को सोने से पहले वो हमेशा ही मेकअप को क्लीन करती हैं।

 

Related News