17 JULTHURSDAY2025 10:53:59 AM
Nari

'दुखों का रविवार': हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा करने वालों के साथ हुआ हादसा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jun, 2025 10:02 AM
'दुखों का रविवार': हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केदारनाथ की पैदल यात्रा करने वालों के साथ हुआ हादसा

नारी डेस्क: देश इस समय संकटों से घिरा नजर आ रहा है। भारत अभी भी अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे से उबर नहीं पाया है, जिसमें विमान में सवार सभी 242 यात्री और चालक दल के सदस्य मारे गए और जमीन पर कई लोग मारे गए। इसी बीच रविवार को उत्तराखंड और महाराष्ट्र में दो और त्रासदियों ने देश को झकझोर कर रख दिया।  उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद केदारनाथ मार्ग पर एक और घटना हो गई
PunjabKesari

उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद में रविवार सुबह से भारी बारिश और भूस्खलन से विषम स्थिति उत्पन्न हो गई है। सुबह तड़के हेलीकाप्टर दुर्घटना के बाद, भीमबली क्षेत्र में अतिवृष्टि से गदेरे में पानी का अत्यधिक बहाव हो गया। जिस कारण, पैदल यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। इसी बीच जंगलचट्टी में भूस्खलन के कारण आए मलवे की चपेट में आने से एक खच्चर मालिक की मौत हो गई। वहीं चार अन्य यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है। 

PunjabKesari
 गौरीकुंड की ओर पैदल यात्रा मार्ग पर अतिवृष्टि और भूस्खलन के कारण बड़ी मात्रा में मलवा सड़क पर आ गया। जिसकी चपेट में एक खच्चर चालक महेंद्र पुत्र, नवीन, निवासी नेपाल आ गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उसे मलवा से निकालकर, गौरीकुंड अस्पताल भेजा गया है। इनके अलावा, चार अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिन्हें भी गौरीकुंड अस्पताल ले जाया गया है।इसी तरह, जंगल चट्टी क्षेत्र के एक गदेरा में भी इसी तरह अत्यधिक पानी आ जाने से यात्रियों को, पुल पार करने से रोका गया। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि गदेरे के समीप स्थित तीन दुकानों को भी तुरंत खाली करा कर वहां से हटा दिया गया है। इस स्थिति में डीडीआरएफ और वाईएमएफ की टीम द्वारा यात्रियों को सुरक्षित करते हुए, गदेरो से दूर हटाया गया एवं सामान्य स्थिति होने पर यात्रियों को बीच-बीच में छोड़ा गया। वहीं इससे पहले केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 23 महीने के शिशु और पायलट समेत सभी सात लोगों की मौत हो गई। 
 

Related News