अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अपने फैंस के लिए रोज फोटोज, वीडियोज और अपनी कविताएं पोस्ट करते रहते हैं। इतना ही नहीं उनकी यह रूटीन तब भी न टूटी जब वह अपना कोरोना का इलाज करवा रहे थे वहीं अब अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपनी कविता को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं जिसमें उन्होंने जीवन की कड़वी सच्चाई को बताया है।
ट्वीटर पर शेयर की कविता
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक कविता शेयर की है। शेयर की गई कविता में अमिताभ बच्चन ने संघर्ष के दिनों के बारे में एक कड़वी सच्चाई बताई है। अपने ट्वीट में अमिताभ ने लिखा ,' जीवन का कड़वा सच........संघर्ष के समय कोई नजदीक नहीं आता, और......सफलता के बाद किसी को आमंत्रित नहीं करना पड़ता !'
लोगों को बताया अंहकार और संस्कार में फर्क
अपने अगले ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने लोगों को अंहकार और संस्कार के बीच में फर्क को बताया और ट्वीट करते हुए लिखा,' अहंकार” और “संस्कार” में फर्क है “अहंकार” दूसरों को झुकाकर कर खुश होता है,“संस्कार” स्वयं झुककर खुश होता है..!
वहीं आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपनी हर अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं लेकिन कईं बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है लेकिन अमिताभ उन ट्रोलर्स को भी मुंह तोड़ जवाब देते हैं।