17 JULTHURSDAY2025 12:21:45 PM
Nari

Amitabh Bachchan की मूवी सूर्यवंशम की हीरोइन की Plane Crash में मौत पर उठे सवाल-हत्या या हादसा!

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 16 Jun, 2025 08:53 PM
Amitabh Bachchan की मूवी सूर्यवंशम की हीरोइन की Plane Crash में मौत पर उठे सवाल-हत्या या हादसा!

नारी डेस्कः अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम तो आपको याद होगी। ये फिल्म आपने देखी होगी तो आपको अमिताभ की खूबसूरत हीरोइन का चेहरा भी याद होगा लेकिन बदकिस्मती से वो खूबसूरत चेहरा अब  इस दुनिया में नहीं है। अमिताभ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस का नाम सौंदर्या था, जो साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी। तेलुगु सिनेमा की इस खूबसूरत अदाकारा को लोग बहुत पसंद करते थे लेकिन 31 साल की उम्र में ही वह दुनिया से चल बसी, सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनका बच्चा भी जो जल्द ही दुनिया में आने वाला था। 


एक्ट्रेस रही सौंदर्या का असली नाम  के.एस. सौम्या सत्यानारायण था, जब उनका निधन हुआ उस समय वह केवल 31 साल की थीं। सौंदर्या की मौत एक विमान हादसे के दौरान हुई थी। फिल्मों के बाद वह राजनीति में आई थी और भाजपा में शामिल हो गई थीं और भाजपा के प्रचार के लिए ही पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के करीमनगर जा रही थीं जिस हेलिकॉप्टर में वह जा रही थी, वह क्रैश हो गया। सौंदर्या और उनके साथ शामिल सभी लोग जिंदा जल गए।

PunjabKesari

बता दें कि सौंदर्या साउथ का जाना-माना चेहरा थी। 18 जुलाई 1972 में कर्नाटक में जन्मी सौंदर्या के पिता K.S. Sathyanarayana कन्नड़ फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थे। सौंदर्या ने बेंगलुरु में अपने फर्स्ट ईयर के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई छोड़ दी। उनकी पहली कन्नड़ फिल्म 'बा नन्ना प्रीतिसु' थी।  वह तेलुगु, कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम सिनेमा में काम कर चुकी थीं। साल 1999 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।  एक्ट्रेस सौंदर्या ने 27 अप्रैल 2003 को बचपन के दोस्त व सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी की थी। खबरों के मुताबिक,  2004 में जब एक्ट्रेस का निधन हुआ था उस वक्त वह करीब 7-8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। 


हादसे के दौरान वह अपने भाई अमरनाथ, भाजपा पार्टी कार्यकर्ता रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप्स के साथ करीमनगर जा रही थीं। इस हादसे में कोई भी जीवित नहीं बच पाया था। यहां तक कि शवों की पहचान भी नहीं हो पाई थी क्योंकि वे सभी बुरी तरह जल चुके थे। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद ही उनका हेलिकॉप्टर, बेंगलुरु के पास कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के गांधी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

PunjabKesari

विश्वविद्यालय के प्रायोगिक क्षेत्रों में काम करने वाले दो व्यक्तियों में से एक बीएन गणपति, उस समय उनकी मदद के लिए उनके पास पहुंचे थे। उन्होंने ही बताया था कि दुर्घटना से पहले उनका हेलिकॉप्टर डगमगा रहा था। उस समय कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और तत्कालीन भाजपा राज्य प्रभारी अरुण जेटली, दुर्घटना के बाद जक्कुर पहुंचे थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी सौंदर्या की असामयिक मृत्यु पर दुख व्यक्त किया था।

21 साल बाद एक बार फिर सौंदर्या की मौत सुर्खियों में लेकिन क्यों?

लेकिन 21 साल बाद एक बार फिर सौंदर्या की मौत सुर्खियों में आई है क्योंकि  खबरों की मानें तो आंध्र प्रदेश के खम्मम जिले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें शिकायतकर्ता चिट्टीमल्लू ने आरोप लगाया है कि सौंदर्या की मौत हादसा नहीं था बल्कि तेलुगु अभिनेता मोहन बाबू के साथ संपत्ति विवाद से जुड़ी हत्या थी। परिवार के बीच एक्ट्रेस की संपत्ति को लेकर विवाद है।  रिपोर्ट्स की मानें तो सौंदर्या के पति जीएस रघु ने सौंदर्या की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली और जब एक बार  फिर सौंदर्या की मौत की शिकायत दर्ज कराई गई है तो उस पर दिवंगत एक्ट्रेस के पति का भी बयान सामने आया है।

PunjabKesari

 इस मामले को सौंदर्या के पति ने 'निराधार खबर कहा है। तेलुगु 360 के अनुसार, उन्होंने एक आधिकारिक बयान में लिखा,'पिछले कुछ दिनों से मोहन बाबू सर और सौंदर्या के संबंध में हैदराबाद में संपत्ति के बारे में एक झूठी खबर चल रही है। मैं संपत्ति के संबंध में फैली निराधार खबरों का खंडन करना चाहता हूं। स्पष्ट करने के लिए, मैं पुष्टि करता हूं कि मोहन बाबू सर ने मेरी दिवंगत पत्नी सौंदर्या से अवैध रूप से कोई संपत्ति अर्जित नहीं की है। जहां तक मेरी जानकारी है, हमने उनके साथ कभी कोई भूमि लेनदेन नहीं किया।'


अब सच क्या है और झूठ क्या ये तो नहीं अभी तक सामने नहीं आया लेकिन विमान हादसे में सौंदर्या ने अपने साथ अपने बच्चे को भी गंवा दिया था। अहमदाबाद प्लेन क्रैश के भयानक हादसे में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी, कइयों के घर उजड़ गए और इसी दौरान लोगों को बीते विमान हादसे भी याद आ गए, जिसमें लोगों ने अपनों को खोया था, उन्हीं में सौंदर्या भी शामिल रही। सौंदर्या की अचानक मौत ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया था और एक बार फिर लोगों को सौंदर्या की याद आ गई।

 

Related News