19 DECFRIDAY2025 1:52:12 AM
Nari

136 कैरेट का नेकलेस पहन मेट गाला में पहुंची अंबानी की लाडली,इस ड्रेस को बनाने में लगे 20,000 घंटे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 May, 2025 01:04 PM
136 कैरेट का नेकलेस पहन मेट गाला में पहुंची अंबानी की लाडली,इस ड्रेस को बनाने में लगे 20,000 घंटे

नारी डेस्क: : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने मेट गाला 2025 में अपनी स्टाइलिश उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना के क्रिएशन में प्रतिष्ठित मेट गाला कार्पेट पर वॉक की। सफेद कोर्सेट, काले रंग की पैंट और सफेद केप पहने, ईशा ने अपने मेट गाला रूप में चार चांद लगा दिए। इस पूरे आउटफिट को तैयार करने में 20,000 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। 

PunjabKesari
ईशा अंबानी की  ड्रेस में सेमी-प्रेशियस स्टोन (Semi-precious stones) और पारंपरिक मोतियों का इस्तेमाल हुआ था। इसका डिज़ाइन "ब्लैक डैंडी" स्टाइल से इंस्पायर्ड था।  अनामिका ने कीमती पत्थरों और पारंपरिक मोती के काम के साथ अपने डिजाइन को और अधिक आकर्षक स्पर्श दिया। स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि हाथ से बुने हुए चेकर्ड कपड़े को रिलायंस के हैंडलूम स्टोर स्वदेश से खरीदा गया था और फिर अनामिका खन्ना को दिया गया, जिन्होंने इसे ईशा अंबानी के मेट गाला आउटफिट में बदल दिया।

PunjabKesari
 यह पहनावा इवेंट से सिर्फ़ दो दिन पहले ही तैयार हुआ था। गहनों से सजे इस आउटफिट को डायमंड ज्वेलरी के एक बेहतरीन सेट के साथ और भी शानदार बनाया गया था। कई अंगूठियों से लेकर बड़े आकार के डायमंड नेकलेस तक, ईशा अंबानी ने अपने मेट गाला 2025 के पल को एक शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सॉफ्ट मेकअप और सलीके से बंधी हुई चोटी उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी। 

PunjabKesariईशा अंबानी के लुक की सबसे खास बात थी उनका 136 कैरेट का डायमंड नेकलेस। यह  मशहूर कार्टियर टूसेंट नेकलेस से प्रेरित था, जिसे “हॉलैंड की रानी” के नाम से भी जाना जाता है। यह नेकलेस मूल रूप से राजा नवनगर के लिए डिज़ाइन किया गया था। कार्टियर द्वारा डिज़ाइन किए गए इस नेकलेस को बाद में फिल्म ओशन्स 8 में इस्तेमाल किया गया, हालांकि इसमें असली हीरे की जगह ज़िरकोनियम ऑक्साइड का इस्तेमाल किया गया था।

Related News