22 DECSUNDAY2024 9:20:47 PM
Nari

ननद करीना पर प्यार बरसाती दिखी Alia Bhatt, स्पेशल तरीके से विश किया Birthday

  • Edited By palak,
  • Updated: 21 Sep, 2023 04:34 PM
ननद करीना पर प्यार बरसाती दिखी Alia Bhatt, स्पेशल तरीके से विश किया Birthday

बॉलीवुड की बेबी यानी की करीना कपूर खान आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना अपना बर्थडे परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। इस दौरान कई बी-टाउन स्टार्स ने एक्ट्रेस को बधाई दी है। इसी बीच भाभी आलिया भट्ट ने भी अपनी ननद करीना को खास अंदाज में विश किया है। आलिया ने बेबो के साथ अपनी शादी की प्री वेडिंग तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने करीना को जन्मदिन की बधाई दी है। 

ननद पर लुटाया आलिया ने प्यार 

आलिया के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में करीना ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं। यहां बेबो गोल्डन लहंगे में दिख रही हैं वहीं आलिया पिंक कलर के लंहगे में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'यूनिवर्स की अल्टीमेट क्वीन को जन्मदिन की मुबारक बेबी, लव यू।'

PunjabKesari

भाभी करीना ने दिया ननद को रिप्लाई 

आलिया की पोस्ट को रिशेयर करते हुए करीना ने अपनी भाभी के विश का रिप्लाई किया है। एक्ट्रेस ने लिखा - 'धन्यवाद मेरी फेवरेट।'

PunjabKesari

काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं करीना और आलिया 

आलिया और करीना दोनों के बीच में बहुत ही अच्छा रिश्ता है। अक्सर दोनों एक-दूसरे को स्पोर्ट करती दिखती हैं। करीना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया था कि आलिया बहुत ही बहादुर लड़की हैं। वो अपने करियर में बहुत ही आगे जाएगी क्योंकि उसमें बहुत टैलेंट है वहीं आलिया भी कह चुकी हैं कि बचपन से करीना उनकी फेवरेट एक्ट्रेस रह चुकी हैं। ननद-भाभी का बॉन्ड शेयर करने से पहले दोनों को एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। उड़ता पंजाब में करीना और आलिया दोनों साथ में नजर आई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। करीना जल्द ओटीटी की फिल्म 'जाने जान' में दिखने वाली हैं। इस फिल्म से वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)


 

Related News