22 DECSUNDAY2024 7:59:35 PM
Nari

इस South Actor की फैन हैं Alia Bhatt, बोलीं- 'कितनी कमाल की! '

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 27 Aug, 2023 04:52 PM
इस South Actor की फैन हैं Alia Bhatt, बोलीं- 'कितनी कमाल की! '

69 वें नेशनल अवॉर्ड्स का हाल ही में ऐलान किया गया और इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा के कई मशहूर चेहरों का नाम सबसे ऊपर आया। आर. माधवन स्टारर फिल्म 'रॉकेट्री- द नाम्बी इफैक्ट' बेस्ट फीचर फिल्म बनी और 'पुष्पा- द राइज' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन बेस्ट लीड एक्टर बने। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए आलिया भट्ट को और 'मिमी'  के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का टाइटल मिला। 

PunjabKesari

अल्लू ने आलिया भट्ट को किया था ट्वीट

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू ने ट्वीट करके जीतने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। अल्लू ने कृति सेनन और आलिया को भी ट्वीट करके शुभकामनाएं दी। अल्लू ने अपने ट्वीट में लिखा- 'शुभकामनाएं डियर आलिया भट्ट मैं तुम्हें ये अवॉर्ड जीतते देखने के लिए इंतजार कर रहा था। गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए तुम्हारी जीत को देखकर बहुत खुश हूं।' 

आलिया हैं अल्लू की सबसे बड़ी फैन

अल्लू के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- 'तुम्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं डियर पुष्पा। कितनी कमाल की परफॉर्मेंस थी। तुम्हारी सबसे बड़ी फैन।' एक्ट्रेस के ट्वीट पर अल्लू ने जवाब दिया, 'शुक्रिया। तुम्हें अवॉर्डस में देखने का इंतजार रहेगा।' आलिया और अल्लू की इस छोटी सी ट्विटर चैट ने फैंस का दिन बना दिया। 

PunjabKesari

अल्लू के ट्वीट पर कृति सेनन का जवाब

क्योंकि अल्लू ने अपने ट्वीट में कृति सेनन का भी जिक्र किया था इसलिए कृति ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'शुक्रिया अल्लू! तुम्हें भी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं तुम्हारे काम की बहुत बड़ी फैन रही हूं और तुम पुष्पा में कमाल के लगे हो। तुम सच में इसके बहुत- बहुत हकदार हो।' 

Related News