18 JULFRIDAY2025 12:04:53 AM
Nari

अपने एक्स के होने वाले बच्चे के लिए आलिया भट्ट ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, लोगों को पसंद आई ये बात

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Jun, 2025 05:29 PM
अपने एक्स के होने वाले बच्चे के लिए आलिया भट्ट ने भेजा स्पेशल गिफ्ट, लोगों को पसंद आई ये बात

नारी डेस्क: कियारा आडवाणी अपनी गर्भावस्था के दौरान चमक रही हैं और यात्रा के हर पल का आनंद ले रही हैं। हाल ही में कियारा ने  Met Gala के रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप पूरे गर्व के साथ फ्लॉन्ट किया था। अब जल्द मां बनने जा रही एक्ट्रेस को एक स्पेशल तोहफा मिला है। इसे देने वाला कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट है जिसका कियारा ने शुक्रिया अदा किया। 

PunjabKesari
कियारा ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर डिजाइनर गौरव गुप्ता के मेटैलिक ब्रेस्टप्लेट और ड्रामेटिक व्हाइट ट्रेन के साथ ब्लैक गाउन में गर्व से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सबको चौंका दिया था। उनके इस रूप को दुनिया भर के प्रशंसकों से प्रशंसा और प्यार मिला।   स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा की एक्‍स गर्लफ्रेंड रहीं आल‍िया भट्ट ने Mom-to-be क‍ियारा को एक खास तौहफा भेजा है। ऐसे में क‍ियारा ने अपनी स्‍टोरी में आल‍िया को इस खास तौहफे के ल‍िए धन्‍यवाद भी भेजा है।

PunjabKesari
आलिया के सस्टेनेबल क्लोदिंग ब्रांड से मिले न्यूबॉर्न के कपड़ों की एक तस्वीर साझा करते हुए कियारा ने लिखा- “Thanks mama @aliabhatt.”। दरअसल क‍ियारा से पहले आल‍िया और स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा र‍िश्‍ते में रह चुके हैं।फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने कर‍ियर की शुरुआत करने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे हालांकि अब वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।

Related News