27 DECFRIDAY2024 7:28:23 PM
Nari

6 महीने की Raha को छोड़ आलिया के लिए मेट गाला में जाना था मुश्किल, बोली - 'मुझे जैसे समय...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 05 May, 2023 04:25 PM
6 महीने की Raha को छोड़ आलिया के लिए मेट गाला में जाना था मुश्किल, बोली - 'मुझे जैसे समय...'

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही आलिया मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरती नजर आई हैं। एक्ट्रेस की क्यूट अदाएं फैंस को इतनी पसंद आई कि उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ की। ऐसे में अपने पहले मेट गाला डेब्यू में ही आलिया ने फैंस का दिल जीत लिया है। आलिया ने मेट गाला में ऑल व्हाइट कलर का पर्ल गाउन कैरी किया था जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी। इवेंट खत्म होने के बाद जैसे आलिया वापस आई हैं तो उन्होंने एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि वह कैसे अपनी बेटी राहा को छोड़ मेट गाला में गई थी। 

बेटी से दूर रहना है काफी मुश्किल 

आलिया ने एक नामी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में आलिया ने अपने ड्रेस से लेकर फाइनल इवेंट तक कैसे तैयार हुई हैं इन सब चीजों के बारे में बताया है। इसके अलावा आलिया जब मेकअप करवा रही थी तो उन्होंने यह बताया कि वह कैसे अपनी बेटी राहा से लंबे समय तक दूर रही हैं। उन्होंने कहा कि - 'यह सबसे लंबा समय है जब मैं अपनी बेटी राहा से दूर रही हूं। वह लगभग 6 महीने की हो गई है। इससे पहले मैं उससे सिर्फ 24 घंटे के लिए ही दूर रही थी। परंतु यह एक दिन मुझे अब लगभग 4 दिन के जैसे लग रहे हैं। जैसे ही मैं उठती हूं मुझे वीडियो कॉल करने के लिए कुछ सैकेंड मिलते हैं तो मैं उसे वीडियो कॉल करती हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vogue (@voguemagazine)

मां होने का पूरा फर्ज अदा कर रही हैं आलिया 

आलिया एक बहुत ही अच्छी मां साबित हुई हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि - 'मैं न तो राहा पर और न ही खुद पर रणबीर के साथ फैमिली यूनिट के तौर पर साथ रहने के लिए दबाव डाल रही हूं।' आलिया की बातों से साफ  जाहिर हो रहा है कि वह अपनी बेटी से कितना प्यार करती हैं। वह अपनी बेटी को हैप्पी बेबी कहती हैं और बताती हैं कि राहा बहुत ही अच्छी और शांत नेचर की हैं।

PunjabKesari

आलिया की बातें सुनकर साफ पता चल रहा है कि वह अपनी बेटी के बिना कैसे रही होंगी। 6 महीने की बेटी को अकेले छोड़कर जाना आसान नहीं होता लेकिन आलिया ने यह कैसे न कैसे मैनेज किया है। ऐसे में वह हर मायने में एक अच्छी मां साबित हो रही हैं। 

हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं आलिया 

वहीं अगर बात आलिया के वर्कफ्रंट की करें तो आखिरी बार वह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखी थी। अब वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ दिखेंगी। इसके अलावा फिल्म 'हॉर्ट ऑफ स्टॉन' के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में आलिया के अलावा गैल गैडोट और जेमी डोर्नन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। 

PunjabKesari

Related News